गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने गश्त दौरान बंगा रोड पर नहर के पुल के पास नाकाबंदी दौरान एक नशा व्यक्ति को 600 नशीली गोलीयों स्मेत काबू किया है।
एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया एसआई रमनदीप कौर की अगुवाई में पुलिस ने बंगा रोड पर नहर के पुल पास नाकेबंदी कर रखी थी । इस दौरान गांव देनोवाल खुर्द निवासी बलवीर सिंह उर्फ बीरा को शक के आधार पर रोककर उसकी तालाछी ली तो उसके पास से 600 नशीली गोलीयां अल्प्राजोलम बरामद की है । गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी बलबीर सिंह बीरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज आगे की कारवाई शूरू कर दी है।