600 से ऊपर एक यूनिट भी खपत होने पर किसे देना होगा पूरा बिल और किसे ज्यादा खपत होने पर ऊपर के यूनिटों के देना होगा बिल …

by
जनरल वर्ग के लोगों से फिर वायदा खिलाफी :
चंड़ीगढ़( ब्यूरो)   पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा  घोषित की गई मुफ्त बिजली योजना के अनुसार अब पंजाब के प्रत्येक उपभोक्ता को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली मिलेगी। परंतु यदि जनरल केटागरी के लोगों व दो किलोवाट के ऊपर लगे मीटर वालो की खपत एक यूनिट भी 600 से ऊपर आती है तो पूरा बिल देना पड़ेगा।
लेकिन प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ अनुसूचित जातियों एवं पिछड़ी श्रेणियों के लोगों को भी विशेष राहत दी है। दो किलोवाट से कम बिजली कनैक्शन वाले अनुसूचित जातियों तथा पिछड़ी श्रेणियों के लोगों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को 300 यूनिट प्रति माह मिलेगा। इन वर्गों के लोगों को दो महीनों में प्राप्त हुए बिजली के बिल में 600 यूनिट से अधिक खपत होने पर अतिरिक्त यूनिटों के लिए ही बिल चुकता करना होगा। पहले इन वर्ग के लोगों को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी।
अपनी सरकार का पहला महीना पूरा होने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीडियो संदेश के जरिए मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से प्रत्येक परिवार को प्रत्येक माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। एससी, बीसी, बीपीएल, स्वतंत्रता सेनानियों को पहले 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी पर यह बढ़ा कर 300 यूनिट कर दी गई है। अब लोगों को दो महीनों में 600 यूनिट माफ किए जाएंगे। इससे ऊपर खर्च किए यूनिटों की गिनती का बिल आएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 31 दिसम्बर 2021 तक दो किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के समूचे बकाया बिल माफ कर दिए गए हैं। मान ने कहा कि अमीर परिवारों को भी 600 यूनिट का लाभ मिलेगा पर यदि उनकी खपत 601 है तो पूरा बिल वसूला जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपनी बिजली की खपत घटा कर इस राशि की बचत कर सकते हैं।  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि व्यापारिक एवं औद्योगिक बिजली दरों में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की जाएगी और किसानों को सबसिडी मिलती रहेगी।
जनरल वर्ग के लोगों से फिर वायदा खिलाफी :
वर्णनीय है कि विधानसभा चुनावों के वक्त आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक वर्ग को घरों के लिए 300 यूनिट प्रतिमाह विद्युत सप्लाई देने का ऐलान किया था। परंतु पंजाब सरकार द्वारा आज बिजली माफी के दौरान जनरल वर्ग पर यह शर्त रख दी गई है कि यदि दो महीने का बिजली बिल 600 यूनिट से ऊपर आया तो उन्हें 600 यूनिट समेत सभी खपत किए यूनिटों के बिजली का बिल देना पड़ेगा और यह जनरल वर्ग के साथ बड़ा वादाखिलाफी है। लोगों ने कहा कि चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई थी। बल्कि यह कहा जा रहा था कि कुल खपत किए यूनिटों में से 600 यूनिट काट कर शेष खपत किए यूनिटों का बिजली बिल देना पड़ेगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कपिल सिब्बल ने कसा तंज : भागवत के बयान और सरकार के काम में बड़ा अंतर – BJP सरकार के जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों में बड़ा अंतर

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के विजयादशमी पर संबोधन के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि भागवत के बयान और भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार...
article-image
पंजाब

आखिर शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी प्रमुख पद से सुखबीर बादल का इस्तीफा किया स्वीकार

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कार्यसमिति ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख के पद से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। एक महीने पहले अकाल...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra B.Tech Students

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.25 : First Semester B.Tech Applied Science students from Rayat Bahra Institute of Engineering and Nanotechnology visited the Central Scientific Instruments Organization (CSIR-CSIO) in Chandigarh as part of an industrial tour. This educational...
article-image
पंजाब

पब्लिक मॉडल हाई स्कूल, महिंदवानी के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के बारे में दी जानकारी

गढ़शंकर : गांव महिंदवानी में पब्लिक मॉडल हाई स्कूल, महिंदवानी के विद्यार्थियों को हेल्थ केंद्र पंडोरी बीत से हेल्थ वर्कर परमजीत सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के...
Translate »
error: Content is protected !!