62वां आल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट : कॉलेज श्रेणी में खालसा कॉलेज माहिलपुर और जेसीटी फगवाड़ा अकादमी श्रेणी (अंडर-18) में फाइनल में पहुंचें

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर के अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा के नेतृत्व में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के खेल मैदान में करवाए जा रहे 62वें ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन रोचक खेल मुकाबले देखने को मिले। आज के विभिन्न मैचों के दौरान प्रिंसिपल डॉ. जसपाल सिंह, दविंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, शविंदरजीत सिंह बैंस रिटायर्ड. एसपी रोशनजीत सिंह पनाम, किशन भाटिया, हरजिंदर सिंह मिन्हास, लेखक बलजिंदर मान, जमशेर सिंह तंबर, डॉ. राज कुमार, मनजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह ने भाग लिया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दिन के पहले अकादमी वर्ग के मैच में जेसीटी फुटबाल अकादमी फगवाड़ा की टीम ने फुटबाल अकादमी बड्डों को 2-0 के अंतर से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। विजेता टीम के लिए पहला गोल जैब उल रजा ने मैच के 11वें मिनट में तथा दूसरा गोल रोहित कुमार ने 22वें मिनट में किया। क्लब श्रेणी के मैच में यंग फुटबॉल क्लब माहिलपुर ने एसटीएफसी श्रीनगर को 2-0 के अंतर से हराया। मैच के 78वें मिनट में खिलाड़ी हरजीत सिंह ने विजेता टीम के लिए शानदार गोल किया। दूसरा गोल हर्ष तिवारी ने 86वें मिनट में किया। आज हुए कॉलेज वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में खालसा कॉलेज माहिलपुर ने लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर को 1-0 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। खिलाड़ी रमन ने 78वें मिनट में विजेता टीम के लिए गोल किया।
कल होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में अकादमी वर्ग (अंडर-18) के तहत फुटबॉल अकादमी माहिलपुर और पंजाब फुटबॉल क्लब की टीमें भिड़ेंगी। क्लब वर्ग के पहले सेमीफाइनल में फुटबॉल क्लब दिल्ली और आरसीएफ कपूरथला की टीमें आमने-सामने होंगी। दूसरे सेमीफाइनल में आईएफसी फगवाड़ा और राउंड ग्लास क्लब मोहाली के बीच मुकाबला होगा। कॉलेज वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में जीएनए यूनिवर्सिटी और खालसा कॉलेज गढ़शंकर के बीच मुकाबला होगा। आज के मैचों में प्रवासी दानदाता सज्जन कुंदन सिंह सज्जन, कोच हरनंदन सिंह खाबड़ा, सेवक सिंह बैंस, प्रिंस परविंदर सिंह, डॉ. परमप्रीत सिंह, तरसेम भा, प्रो. सरवन सिंह, अमरजीत सिंह, सुहैल गांधी आदि सहित कई फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमेरिका की राह पर कनाडा ! अप्रवासियों को वापस भेज देंगी’, पीएम पद की रेस में शामिल रुब्बी डल्ला का बड़ा ऐलान

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध अप्रवासियों का मुद्दा सुर्खिंयों में छाया हुआ है। ट्रंप प्रशासन कोलंबिया और ब्राजील जैसे देशों से संबंधित अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से वापस भेजा...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने फर्नीचर वर्कशाप में आग से हुए नुकसान का लिया जायजा

होशियारपुर, 26 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज सुखियाबाद स्थित अनमोल वुड वक्र्स में लगी आग में हुए नुकसान का पहुंच कर जायजा लिया व वर्कशाप के मालिक पूर्व पार्षद...
Translate »
error: Content is protected !!