65000 रुपए रिश्वत लेते पूर्व पटवारी व उसके सहयोगी को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

by

चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो  ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान राजस्व हलका गिल में तैनात पूर्व पटवारी गुरनाम सिंह, उसके सहयोगी बूटा सिंह व लुधियाना जिले के गांव गिल निवासी राणा सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी गुरनाम सिंह व उसके सहायक राणा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।

वीबी के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लुधियाना जिले के गांव दुल्ली निवासी सरबजीत सिंह की शिकायत पर जांच के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बूटा सिंह और राणा सिंह नामक दो निजी व्यक्तियों ने पटवारी गुरनाम सिंह के साथ उनकी मुलाकात करवाई थी, जिन्होंने उनके प्लॉट के इंतकाल के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने आगे बताया कि उक्त पटवारी ने अपने उपरोक्त सहयोगियों (कारिंदा) बूटा और राणा के माध्यम से 15000 रुपये, 35000 रुपये और 15000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 65000 रुपये रिश्वत ली थी।

शिकायतकर्ता ने पटवारी और उसके सहयोगियों के साथ फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी की थी। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान शिकायत में लगाए गए 65000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप साबित हुए। इस संबंध में पटवारी गुरनाम सिंह, उसके सहयोगियों बूटा सिंह और राणा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

You may also like

पंजाब

मैसेंजर पर बाल अश्लील सामग्री भेजने के दोषी को तीन साल के कैद : 27 नवंबर 2020 को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से बाल अश्लीलता की एक वीडियो क्लिप की थी प्रसारित

मोहाली। फेसबुक मैसेंजर पर बाल अश्लील सामग्री भेजने के दोषी लुधियाना के गांव साहनेवाल निवासी अनुज कुमार को जिला अदालत ने तीन साल के कैद की सजा सुनाई है। साथ ही दस हजार रुपये...
पंजाब

नाबालिग को भगाकर शादी करने का मामला : हाई कोर्ट ने खारिज की FIR, 14 साल है पुराना है मामला

चंडीगढ़ : घर से नाबालिग को भगाकर शादी करने के मामले में दर्ज एफआईआर को रद करने के लिए दायर याचिका की पंजाब एंड हरियाण हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में हाईकोर्ट ने...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म के झूठे केस से फंसाकर हड़पे साढ़े 32 लाख रुपये : गिरफ्तार – 50 लाख रुपये की मांग की गई। साढ़े 32 लाख रुपये में सहमति बनी

जींद : हरियाणा के जींद में साथी पुलिसकर्मी को दुष्कर्म के झूठे केस से फंसाकर समझौता करने की एवज में साढ़े 32 लाख रुपये हड़पने की आरोपी महिला पुलिसकर्मी को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार...
पंजाब

एडवोकेट पुनीत इंद्र कंग SOI दोआबा ज़ोन के कानूनी सलाहकार बने

 होशियारपुर (मनजिंदर कुमार पैसरा): होशियारपुर के युवा और छात्र राजनीति में सक्रिय नेता, एडवोकेट पुनीत इंदर सिंह कंग को SOI (स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया) दोआबा जोन का लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। परमिंदर...
error: Content is protected !!