6,692 पदों पर हिमाचल में निकलीं नौकरियां : 28 तक करें अप्लाई ….कितनी होगी सैलरी

by
एएम नाथ। शिमला।  हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए आउटसोर्सिंग के आधार पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल सात श्रेणियों में भर्तियां होंगी। सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग में होंगी।
नाइलेट कंपनी के माध्यम से 6,692 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों में सबसे ज्यादा 6,202 पद प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए आया के होंगे। साथ ही 124 योग शिक्षक, 227 स्पेशल एजुकेटर और 124 करिअर गाइडेंस काउंसलर के पद भी भरे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को नीलेट शिमला की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवश्यक दस्तावेजों और 500 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा करना होगा। आवेदन केवल डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
अलग-अलग पदों के लिए तय हुआ मानदेय
राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग मानदेय निर्धारित किया गया है। पार्ट टाइम आधार पर भर्ती होने वाली आया को प्रतिमाह 4,075 रुपये मानदेय मिलेगा। योगा शिक्षकों को 6,789 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं करिअर गाइडेंस काउंसलर को 17,068 रुपये मानदेय मिलेगा।
स्पेशल एजुकेटर के लिए प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर पर 193 पद रखे गए हैं, जिनके लिए 16,385 रुपये मासिक मानदेय तय किया गया है। वहीं सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए 34 स्पेशल एजुकेटर पदों पर चयन किया जाएगा, जिन्हें 20,469 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
अन्य विभागों में भी होंगी नियुक्तियां
शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी नियुक्तियां
शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी नियुक्तियां की जाएंगी। जिला प्रोग्राम प्रबंधक के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिन्हें 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के तीन पदों पर चयन होगा, जिनका वेतन 32,490 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है।
शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित
योग शिक्षक पद के लिए आवेदक के पास स्नातक डिग्री के साथ योग में एक वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है। करिअर गाइडेंस काउंसलर पद के लिए गाइडेंस एंड काउंसलिंग में डिप्लोमा के साथ एमए या एमएड डिग्री आवश्यक होगी।
आया के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर पर स्पेशल एजुकेटर पद के लिए भी 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। साथ ही डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) का कोर्स किया होना चाहिए। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए पीजी में 50 फीसदी अंक के साथ स्पेशल एजुकेशन में बीएड होना अनिवार्य किया गया है।
इन पदों की अधिक जानकारी और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीलेट शिमला की आधिकारिक वेबसाइट www.nielit.gov.in/shimla पर विजिट कर सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Special on retirement of DIG

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 29 After primary education from Golden Senior Secondary School Gurdaspur, Rakesh Kaushal received higher education and joined the police and during his duty tenure, Mr. Rakesh Kaushal provided his services in the...
article-image
पंजाब , हरियाणा

किसान शुभकरण सिंह को दी श्रद्धांजलि : किसानों ने शाम को ​​​​​​शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कैंडल मार्च निकाला

शंबू बॉर्डर / खनौरी बॉर्डर : किसान आंदोलन के आज 12वें दिन स्थिति शांतिपूर्ण रही।किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टालने के बाद अब अभी भी दिल्ली जाने के लिए आए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर किया बुजुर्गों का सम्मान : जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सर्वोपरि’ — एसडीएम राकेश शर्मा

हमीरपुर 30 सितंबर। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शनिवार को सुजानपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राकेश शर्मा ने की। इस अवसर पर देश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अमरटेक्स फैमिली मार्ट का भव्य शुभारंभ बद्दी को मिला नया प्रीमियम पारिवारिक ख़रीदारी केंद्र

शहरवासियों में दिखा विशेष उत्साह बद्दी, 23 जनवरी (तारा) : औद्योगिक नगरी बद्दी में शुक्रवार को अमरटेक्स फैमिली मार्ट का भव्य एवं गरिमामय शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अमरटेक्स इंडस्ट्रियल...
Translate »
error: Content is protected !!