गढ़शंकर : शहीदे आजम भगत सिंह फूटबाल क्लब की मीटिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के परिसर में क्लब से प्रधान एडवोकेट जसबीर सिंह राय मोरवाली की अध्यक्ष्ता में हुई। जिसमे फैसला किया गया कि सात से सतरह साल के बच्चों को फुटवाल की मुफ्त कोचिंग कैंप 19 मई से 30 जून तक लगवाया जाएगा । इस दौरान बच्चों को दी जाने वाली डाइट भी मुफ्त दी जाएगी। जिसका समय शाम 4. 30 से 7 वजे तक दी जाएगी। बच्चों को फूटबाल की कोचिंग दिलाने के इच्छा रखने वाले माता पिता 19 मई को आधार कार्ड लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर पहुंचे। बच्चों को लाने और लेजाने के जिमेवारी अभिभावकों की होगी और बच्चो को पानी की बोतले देकर भेजे। इस समय क्लब के बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह छावला , कमलजीत बैंस, सुनील गोल्डी, सतनाम पारोवाल, अवतार सिंह सीहरा और रमन बंगा मौजूद थे।
7 से 17 साल के बच्चों को फुटवाल की मुफ्त कोचिंग कैंप 19 मई से 30 जून तक शहीदे आजम भगत सिंह फूटबाल क्लब द्वारा लगवाया जाएगा : एडवोकेट जसबीर सिंह राय मोरवाली
May 17, 2024