7 अगस्त को गोल्डन हैरीटेज में होगा ‘त्रिंझनां तीज मेला 2025 : आशिका जैन

by

मुख्यमंत्री पंजाब की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मुख्य मेहमान के तौर पर करेंगी शिरकत

– डिप्टी कमिश्नर ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : 
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी दी कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, पंजाब की ओर से आगामी 7 अगस्त को गोल्डन हैरीटेज, टांडा रोड, होशियारपुर में प्रदेश स्तरीय ‘त्रिंझनां तीज मेला 2025’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह समागम दोपहर 12 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगा।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस सांस्कृतिक समागम में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने कहा कि यह मेला पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक बेहतरीन अवसर होगा। उन्होंने आज गोल्डन हैरीटेज में आयोजित तैयारियों का जायजा लेते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समागम की तैयारियों में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। डिप्टी कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए समय पर सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में उन्होंने कहा कि मेहमानों की सुविधा, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पारंपरिक गतिविधियों के माध्यम से तीज पर्व की लोक संस्कृति और पारंपरिक रंगों को जीवंत किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमरबीर कौर, सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, एस.पी. नवनीत कौर गिल, एस.डी.एम. गुरसिमरनजीत कौर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर-जीरा फैक्ट्री पर ईडी की रेड, जीरा शराब फैक्ट्री में भी ईडी की 8 टीमें पहुंचकर जांच कर रही :दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आ चुका नाम

फरीदकोट : शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के फरीदकोट शहर स्थित आवास व पंजाब में उनके व्यवासायिक प्रतिष्ठानों पर ईडी की टीम ने रेड की है। यह टीमें सुबह 6 बजे उनके ठिकानों पर पहुंची।...
article-image
पंजाब

कुल्फी वाले से 350 की कुल्फियां और 500 नकद छीन कर युबक फरार

गढ़शंकर। होशियारपुर रोड पर गांव सतनौर की हड्डा रोड़ी के पास सुबह करीव 11 वजे  2 अज्ञात युवाओं ने पहले कुल्फी बाले शिव दयाल राम को आवाज देकर रोका फिर किरपान दिखाकर धमकाया,  फिर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डीसी होशियारपुर को पत्र लिखकर राहत मैनुअल के अनुरूप जल्द राहत राशि देने का किया अनुरोध : डीसी जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस से दी 80 हजार की मदद

रोहित भदसाली। ऊना, 23 अगस्त. उपायुक्त जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 80 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। उन्होंने हादसे के प्रभावित...
article-image
पंजाब

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर विभिन्न संगठनों के आह्वान पर डीएमएफ के नेतृत्व में गढ़शंकर में विरोध रैली

गढ़शंकर, 20 मई :  केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा देश स्तर पर विरोध रैलियां करने के आह्वान के तहत  डेमोक्रेटिक कर्मचारी फेडरेशन के गढ़शंकर में विंग डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट , पंजाब, पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट...
Translate »
error: Content is protected !!