जालंधर : जालंधर के मोता सिंह नगर में गली में स्कूटी सवार लुटेरों ने एक बुजुर्ग महिला की पर्स लूट ली। इसके साथ ही महिला को करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटते ले गए।ये दिल दहला देने वाली घटना सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। डरी सहमी महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पंजाब में जालंधर की पॉश कॉलोनी की है। यहां मोता सिंह नगर में बुधवार शाम करीब 7 बजे ये वारदात हुई। यहां एक्टिवा सवार दो लुटेरे 70 साल की बुजुर्ग महिला का पर्स छीन रहे थे। लुटेरों ने जैसे ही पर्स पकड़कर छीना तो उसी के साथ बुजुर्ग महिला गिर गई और लुटेरे करीब 20 मीटर तक महिला को घसीटते ले गए। यह पूरी घटना सड़क के पास एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. मोहल्ले के लोगों ने घटना को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
वारदात के बाद पीड़ित बुजुर्ग महिला दहशत में हैं। उन्होंने थाने में शिकायत तक नहीं दी. पीड़ित महिला ने कहा कि मैंने तो पुलिस में शिकायत भी नहीं दी है।डर है कि लुटरे कहीं फिर से आकर न लूट लें। डरी-सहमी बुजुर्ग महिला ने बमुश्किल घटनाक्रम के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा नाम पता मत जाहिर करना. इस मामले को लेकर 24 घंटे बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस को शिकायत का इंतजार है।