गढ़शंकर – नशे के खिलाफ अभियान के तहत एसआई मनजीत लाल ने खालसा कालेज गढ़शंकर के पास कार की तलाशी लेने पर उसमे सवार दो लोगों से सरकार द्वारा प्रतिबंधित चार सौ नशीली गोलियां बरामद करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
एसआई मनजीत लाल ने बताया कि उन्होंने खालसा कालेज गढ़शंकर के पास एक कार नंबर पब 12 ऐबी 3166 को रोककर तलाशी ली गई तो कार में रखे लिफाफे से 40 पते नशीली गोलियां के बरामद किए जोकि राज्य में प्रतिबंधित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार सवार बलजिंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र प्रेम सिंह वासी लोधीपुर थाना आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ व बलजीत सिंह उर्फ बबल पुत्र गियान चंद वासी जागला थाना नंगल जिला रोपड़ के विरुद्ध प्रतिबंधित दवाएं रखने के आरोप में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।