72वां गणतंत्र दिवस: जि़ला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों का उनके घरों में सम्मान होशियारपुर-1 के चार, होशियारपुर-2 के 9, माहलपुर में एक और भूंगा ब्लॉक के 16 परिवारों को सम्मान चिह्न भेंट

by

होशियारपुर, 26 जनवरी:

देश की आज़ादी के लिए लड़े गए लम्बे संघर्ष में अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों को कोविड-19 के मद्देनजऱ आज 72वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर उनके घरों में ही सम्मानित किया गया। इन परिवारों में होशियारपुर के ब्लॉक-1और 2 के 13, माहलपुर का 1 और भूंगा के 16 परिवारों को ब्लॉक विकास पर पंचायत अफसरों द्वारा उनके घरों में जाकर सम्मान चिह्न के तौर पर एक शॉल और मिठाई का डिब्बा भेंट किया गया।

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के निर्देशों पर बी.डी.पी.ओ. होशियारपुर-1 हरबिलास, होशियारपुर-2 अभय चंद्र, बी.डी.पी.ओ. भूंगा प्रदीप शारदा और बी.डी.पी.ओ. माहलपुर जसविन्दर सिंह ने स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों को उनके घरों में जाकर सम्मान चिह्न दिए। पंचायत विभाग के अधिकारियों ने आदमवाल में कैलाश रानी बेटी फ्रीडम फाइटर किशन सिंह, गाँव सतौर निवासी स्वर्ण कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर बलवंत सिंह, स्थानीय रविदास नगर निवासी रघुबीर सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर बलवंत सिंह, बहादुरपुर निवासी ध्यान सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर निक्का सिंह के परिवारों को सम्मानित किया। इसी तरह ब्लॉक विकास पर पंचायत अफसरों ने गाँव कूंट निवासी दलीप सिंह, गाँव बाहियां निवासी शमशेर सिंह, हुसैनपुर निवासी महिंगा सिंह पुत्र दीदार सिंह, प्रह्लाद नगर के भोला राम पुत्र बेला राम, गाँव जनौड़ी निवासी कांता देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर देव दत्त, बरेमी देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर नानक चंद, शकुंतला देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर राम दिछा, गाँव डल्लेवाल निवासी महेन्दर कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर गुरबख्श सिंह और गाँव बैंचां निवासी जोगिन्दर कौर पत्नी चन्नण सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर बलवंत सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इसी तरह बी.डी.पी.ओज़ ने गाँव मक्करसोली निवासी सत्या देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर धन्ना सिंह, अतवारापुर निवासी गुरबचन कौर पत्नी काबल सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर भुल्ला सिंह, गाँव लुद्द निवासी ईशर कौर पत्नी नरिंजन सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर नगीना सिंह, गाँव जल्लोवाल निवासी किशन कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर किशन सिंह, गाँव बठुला निवासी प्रीतम कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर बाबू सिंह, गाँव अहराना निवासी सुरजीत कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर काबल सिंह, गाँव हारटा निवासी हरजीत कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर प्रभ सिंह, जनौड़ी निवासी मुलतानी पत्नी फ्रीडम फाइटर ब्रिज लाल को भी शॉल और मिठाई का डिब्बा भेंट किया गया। इसी तरह गाँव जनौड़ी निवासी राम प्यारी पत्नी फ्रीडम फाइटर प्रकाश सिंह, शीला देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर विधि चंद, गाँव रहमापुर निवासी सावित्रि देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर जलु राम, धूतकलां निवासी सेवा कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर उधम सिंह, बंत कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर करम सिंह, गाँव नारू नंगल बाड़े निवासी चन्नण कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर जय सिंह, गाँव गीगनोवाल निवासी जगजीत सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर किरपाल सिंह आदि को उनके घर जाकर सम्मान चिह्न भेंट किए गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब यूटी कर्मचारी व पेंशनर फ्रंट मोर्चा ने डिप्टी स्पीकर के नाम का मांग पत्र उनके ओएसडी चन्नी को सौंपा

गढ़शंकर : डिप्टी स्पीकर श जय कृष्ण सिंह रोड़ी की गैरमौजूदगी में पंजाब यूटी कर्मचारी और पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट ,यूनिट गढ़शंकर का शिष्ट मंडल मखन सिंह वाहिदपुरी, मुकेश कुमार, जत्थेदार अमरीक सिंह और शर्मिला...
article-image
पंजाब

दिल्ली के शिक्षा मॉडल का प्रचार : पंजाब के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को किताबें तक उपलब्ध नहीं कहा पूर्ब मंत्री परगट सिंह ने

मामला पंजाब में स्कूली बच्चों को किताबें नहीं मिलने का चंडीगढ़ । कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे परगट सिंह ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए कि सरकार बनने के 5 महीने...
पंजाब

ट्रैक्टर पलटने के कारण एक युवक की मौत

माहिलपुर – गढ़शंकर के गांव गज्जर में ट्रैकटर पलटने के कारण एक युवक की नीचे दबकर मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। जतिन पुत्र कमलजीत गांव मुहालों जिला शहीद भगत सिंह नगर...
article-image
पंजाब

गुजरात में सरदार पटेल नर्मदा ट्रैक- II में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल के एनसीसी कैडेटों का चयन

गढ़शंकर, 30 नवंबर: गढ़शंकर, 30 नवम्बर: 8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा के मार्गदर्शन में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के 5 गुजरात बटालियन एनसीसी सूरत द्वारा 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 तक चलाए...
Translate »
error: Content is protected !!