75 से अधिक गांवों के निवासियों के लिए वरदान साबित होगी सब-तहसील शाम चौरासी: पवन कुमार आदिया

by

विधायक आदिया की ओर से सब-तहसील लोगों को समर्पित
रजिस्ट्रियां , फर्द, अलग-अलग सर्टिफिकेटों, जमीनों के इंतकाल आदि के लिए नहीं जाना पड़ेगा होशियारपुर
विधान सभा में 22 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा कालेज, कस्बा हरियाना के लिए लाया गया 23 करोड़ की लागत वाला सीवरेज प्रोजैक्ट
अगले सप्ताह से पूरी तरह काम करेगी सब-तहसील शाम चौरासी: डिप्टी कमिश्नर
शाम चौरासी : पंजाब सरकार की ओर से स्थानीय शहर के अंदर बनाया सब-तहसील कांप्लेक्स लोगों को समर्पित करते हुए शाम चौरासी विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा कि सब-तहसील बनने से क्षेत्र के 75 से अधिक गांवों के निवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी जो कि हल्के के लोगों की बहुत लंबे समय से मांग थी।
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए विधायक पवन  कुमार आदिया ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शाम चौरासी शहर के अंदर सब-तहसील बनाए जाने से लोग राजस्व विभाग से संबंधित अलग-अलग सेवाएं जैसे कि रजिस्ट्रियां, फर्द, जमीनों के इंतकाल, अलग-अलग तरह के सर्टिफिकेट, एफिडेविट आदि यहीं आसानी से ले सकेंगे व उनको इन कार्यों के लिए अब होशियारपुर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से विधान सभा शाम शाम चौरासी में रिकार्ड तोड़ विकास करवाया गया है व यह सब-तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी।
पवन कुमार आदिया ने बताया कि सब-तहसील में जरुरी स्टाफ व बुनियादी ढांचा स्थापित किया जा रहा है व आने वाले एक-दो दिनों में लोगों को जरुरी सेवाएं मुहैया होने शुरु हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि शाम चौरासी हल्के में पंजाब सरकार की ओर से 22 करोड़ रुपए की लागत से 10 एकड़ में कालेज का निर्माण करवाया जा रहा है जो कि लगभग अंतिम पढ़ाव पर है। इसी तरह कस्बा हरियाना में 23 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज प्रोजैक्ट भी लाया गया है, जिससे  लोगों की बहुत मांग मंजूर हुई है।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि सब-तहसील में फिलहाल नायब तहसीलदार भूंगा को तैनात करने के अलावा अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि अगले सप्ताह से निर्धारित दिनों के दौरान लोगों को कार्यों के लिए सब-तहसील पूरी तरह से कार्य कर सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जाएगा ताकि क्षेत्र के निवासियों के अधिक से अधिक काम यहां हो सकें।
सब-तहसील की शुरुआत के बाद कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार किए एकत्रीकरण को संबोधित करते हुए विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों को हितों के प्रति सौहार्द व्यवहार अपनाते हुए काले कृषि कानूनी वापिस लेकर किसान हितैषी होने का सबूत देना चाहिए क्योंकि देश का हर वर्ग किसानी पर निर्भर है।
इस मौके पर अन्यों के अलावा एस.डी.एम होशियारपुर अमित महाजन, चेयरमैन मार्किट कमेटी राजेश गुप्ता, जिला राजस्व अधिकारी अमन पाल सिंह, तहसीलदार हरमिंदर सिंह, नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह, बाबा पृथी सिंह बाली, पार्षद हरभजन कौर, निर्मल कौर, कुलजीत सिंह, बलविंदर कौर, नीतू रानी आदि उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जोनल यूथ यूनिवर्सिटी में  भंगडा और झूमर की विजेता टीम का स्वागत

होशियारपुर: दलजीत अजनोहा –  श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के छात्रों ने हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के जोन ए के तहत विभिन्न कॉलेजों के छात्रों की साहित्यिक और कलात्मक गतिविधियों...
article-image
पंजाब

पुलिस ने 2 ड्रग मॉड्यूल का किया भंडाफोड़ : 2.8 kg मेथाम्फेटामाइन बरामद

अमृतसर: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले ड्रग तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कसा है। बता दें कि इस कार्रवाई में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया...
article-image
पंजाब

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 16 के भारत बंद को सफल बनाने हेतु विभिन्न गांवों में बैठकें 

गढ़शंकर, 12 फरवरी: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए गांवों व शहरों में गांवों व शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इसी कड़ी...
article-image
पंजाब

किसी महिला को हाईवे पर न दें लिफ्ट : पुलिस ने किया अलर्ट

जालंधर। सोमवार रात पंजाब के एक हाईवे पर एक महिला ने ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेकर उसके साथ दोस्ती की और कुछ देर बाद ही दो युवक अचानक सड़क किनारे से आकर हथियारों के...
Translate »
error: Content is protected !!