गढ़शंकर l बीनेवाल पुलिस चौकी ने एक युवक को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,पुलिस चौकी बीनेवाल के इंचार्ज एएसआई राजेश कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पंडोरी के पास शक्की हालत में घूम रहे एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नारंगी रंग की बिना लेबल वाली 76 नशीली गोलियां बरामद हुईं। एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान बतौर गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, निवासी टोरोवाल, थाना पोजेवाल, जिला शहीद भगत सिंह नगर के तौर पर हुई। जिस पर आरोपी गुरप्रीत सिंह को 76 गोलियों सहित हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22/61/85 के तहत मामला दर्ज कर लिया।