गढ़शंकर : 8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा द्वारा कमांडिंग अधिकारी कर्नल योगेश भार्दवाज के नेतृत्व में एनसीसी केडिट्स का 5 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप बीएएम खालसा कालेज गढ़शंकर में 8 फरवरी से आरंभ किया जा रहा है जो 12 फरवरी तक चलेगा। कमांडिंग अधिकारी कर्नल योगेश भार्दवाज ने बताया कि कैंप में बीएएम खालसा गढ़शंकर, एसजीजीएस खालसा कालेज माहिलपुर व दोआबा पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल पारोवाल के कैडिट्स भाग लेंगे। कर्नल भार्दवाज ने बताया कि एनसीसी का मुख्य मकसद बच्चों में देश भक्ति का जकाबा जगाना है। खालसा कालेज के प्रिंसीपल डा. बलजीत सिंह ने बताया कि कालेज में ट्रेनिंग कैंप के प्रबंध मुकम्मल हो चुके हैं व कैंप को सफल बनाने के लिए कालेज द्वारा हर प्रकार का सहयोग दिया जा रहा है।
8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा द्वारा वार्षिक ट्रेनिंग कैंप खालसा कालेज में आज से
Feb 07, 2021