889 वोटर्स ने चुना है घर से मतदान का विकल्प : देहरा में हुई होम वोटिंग की शुरुआत, निर्वाचन आयोग की दस टीमों ने दी घरों में दस्तक

by
राकेश शर्मा : देहरा/ तलवाड़ा :   रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में आज शनिवार से होम वोटिंग की शुरुआत हो गई है। देहरा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 889 वोटर्स ने फॉर्म 12(डी) के माध्यम से घर से मतदान का विकल्प चुना है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 742 तथा 147 दिव्यांग मतदाता घर से वोट डालेंगे। घर से मतदान करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने दस टीमें गठित की हैं। देहरा विधानसभा उपचुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
6 जुलाई तक घर-घर जाएंगे 10 दल :  एसडीएम ने बताया कि 10-देहरा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए चुनाव आयोग द्वारा दस टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आज 29 जून से 6 जुलाई तक यह टीमें होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के घरों में जाकर वोट डलवाएगी। उन्होंने बताया कि इन टीमों के पास डाक मतपत्र, सभी आवश्यक फार्म, वोटिंग कंपार्टमेंट और मतपेटियां रहेंगी।
दो बार घर में नहीं मिले तो नहीं डाल पाएंगे वोट :   शिल्पी ने बताया कि डाक मतपत्र के माध्यम से वोट देने वालों के घरों में जाने से पूर्व मोबाइल मतदान टीम मतदाताओं को सूचित कर रही है। यदि कोई मतदाता पहली बार में घर पर नहीं होते हैं तो उनके घर दोबारा जाया जाएगा। दो बार घर पर ना मिलने पर फिर वह मतदाता वोट नहीं डाल पाएंगे।
गोपनीयता और पारदर्शिता का रखा जा रहा पूरा ख्याल :  आरओ ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार यह दस्ते प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर पूरी गोपनीयता से उनका वोट डलवा रहे हैं। इस दौरान वोट डलवाने वाली टीम में मतदान अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर तथा सेक्टर अधिकारी के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र के मतदान पर्यवेक्षक एवं संबंधित बीएलओ भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ संबंधित क्षेत्र में घर से मतदान करने वालों की सूचि और शिड्यूल साझा करेंगे। इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने को पोस्टल बैलेट मतदान की तमाम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुमारी-भपराल सड़क निर्माण में घटिया सामग्री पर – मंत्री ने जताई नाराजगी, अधीक्षण अभियंता को जांच के दिए निर्देश

मंत्री राजेश धर्मानी बोले गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं रोहित जसवाल।  बिलासपुर 28 जनवरी :  प्रदेश सरकार के नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने  सुमारी-भपराल सड़क...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

WhatsApp पर मैसेज भेजकर डिलीट करने वालों की शामत ! डिलीटेड मैसेज भी होगा शो

अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं तो आपको ये जानकारी बेहद पसंद आएगी. आप वॉ्टसऐप के डिलीटेड मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो ये ट्रिक ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गुनाह मैं बार बार करूंगा-बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए आवाज उठाना अगर गुनाह है तो : आरएस बाली

एएम नाथ।  धर्मशाला  । हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा बन पर लगाये आरोपों पर पलटवार किया है। बाली ने कहा कि...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर रात के अँधेरे में गायब : गढ़शंकर नंगल रोड हिमाचल प्रदेश से रेत बजरी लेकर आने वाले करीब आठ टिप्परों के चलान

माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग ओवरलोडिड और बिना माइनिंग के कागजात के रेत बजरी लेकर आने वाले टिप्परों के खिलाफ करवाई में जुटा रहा गढ़शंकर :   गढ़शंकर नंगल रोड़ पर स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!