गढ़शंकर:सिद्ध योगी आसरा वैल्फेयर सुसायिटी कोकोवाल मजारी दुारा ईलाके में अैबूलैंस ना होने के कारण लोगो की आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए दोनों गावों कोकोवाल व मजारी की पंचायत व गांववासियों के सहयोग के साथ अैबूलैंस खरीद कर अैबूलैंस सेवा की शुरूआत की। सरपंच संजीव राणा ने बताया कि बीत ईलाके में कोई भी सरकारी व प्राईवेट अैबूलैंस ना होने से कोई अैमरजेंसी होने पर बड़ी परेशानी हो जाती थी।
जिसके चलते अव अैबूलैंस खरीदी है और बीत ईलाके में किसी को भी अैमरजेंसी पडऩे पर उपलब्ध रहेगी। आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय ने सिद्ध योगी आसरा वैल्फेयर सुसायिटी कोकोवाल मजारी दुारा अैबूलैंस का प्रबंध करना सराहनीय है। बीत ईलके में ना तो कोई सरकार की और ना कोई प्राईवेट अैबूलैंस ना होने से लोगो को बड़ी दिक्कत होती है। अव कोकोवाल व मजारी की पंचायतों व निवासियों ने यह सेवा का महान कार्य किया है। जिससे बीत के लोगो को बड़ा फायदा होगा। इस समय सरपंच संजीव राणा, डा. महिंद्र अंगार, प्रदीप कुमार, प्रदीप सिंह, रणजीत सिंह, यशपाल सिंह, गगन कोछड़, गगन शर्मा, गौरव शर्मा, संजीव मजारी, सोनी फौजी, फुम्मन सिंह, सुशिंद्र राणा, ध्रुव सिंह, हरविंदर सिंह, रिक्की सरपंच भंडियार, नंबरदार मजारी, संदीप कुमार, पंडित नंद लाल आदि मौजूद थे।
सिद्ध योगी आसरा वैल्फेयर सुसायिटी कोकोवाल मजारी दुारा बीत ईलाके की जनता के लिए अैबूलैंस सेवा की शुरुआत की
Oct 18, 2021