20 महिला खिलाड़ी ट्रेन में बेसुध : मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने 120 महिला खिलाड़ियों के ग्रुप को घूमने के लिए अमृतसर भेजा था

by

लुधियाना : खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने 120 महिला खिलाड़ियों के ग्रुप को घूमने के लिए अमृतसर भेजा था। वह घूमने के बाद बुधवार को ट्रेन से वापस लौट रही थीं। इन खिलाड़ियों ने अमृतसर के एक होटल से सुबह खाना पैक करवाया था, जिसे ट्रेन में खाने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई।
पंजाब के अमृतसर से अटारी बार्डर देखने के बाद बुधवार को भोपाल वापस लौट रही मध्य प्रदेश की 20 महिला खिलाड़ी खराब खाना खाने की वजह से ट्रेन में ही बेसुध हो गई। इसका पता चलते ही लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। जिसके बाद इन सभी को तत्काल लुधियाना सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक ये बच्चे राजगढ़, बेतूल, सिंगरौली,धार और भोपाल जिले के रहने वाले हैं। खिलाड़ियों के खाए खाने को लुधियाना के सिविल अस्पताल में जमा कराकर उसकी भी जांच की जा रही है। बेहोश हुए बच्चों में पूजा खरदी, पूजा सोलंकी, प्रियांशी पाटीदार, सोनू डावर, माही चंदेरिया, अंजली दोदियार, रानी राठौड़, सपना बघेल, श्रेया राठौर, मनीष सोनी, नीतू सोनी, सुनीता भाभर, नैंसी सोनी, चेतना मारू, तान्या मालवीय शामिल हैं।
खाना खाते ही हुई बेसुध, लुधियाना स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर भेजी अस्पताल
वहीं रेलवे विभाग के अधिकारी और पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुटे हुए थे। ये सभी खिलाड़ी मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर 120 महिला खिलाड़ियों के ग्रुप को घूमने के लिए अमृतसर भेजा था। वह घूमने के बाद बुधवार को ट्रेन से वापस लौट रही थीं। इन खिलाड़ियों ने अमृतसर के एक होटल से सुबह खाना पैक करवाया था।

You may also like

पंजाब

स्टेट डेवलेपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स एक्ट लागू करने वाला पहला राज्य बना पंजाब, सीएम मान ने दी मंजूरी

चंडीगढ़। पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को स्टेट डेवलेपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स एक्ट, 2024 को लागू करने की स्वीकृति दे...
article-image
पंजाब , समाचार

गांव सेखोवाल के युवक ने बृक्ष से फंदा लगाकर कर जान दी युवक के खिलाफ नालागढ़ के थाने में गत महीने एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज हुया था

गढ़शंकर: गांव हैबोवाल बीत के जंगल में युवक का शव बृक्ष के साथ लटकता मिला। जिसकी जानकारी उधर से गुजरने वाले लोगो ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस चौकी बीनेवाल के इंचार्ज सब...
पंजाब

विजिलेंस ब्यूरो ने ASI को 11,500 की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में कियागिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने निरंतर अभियान के दौरान शुक्रवार को फरीदकोट के पुलिस स्टेशन गोले वाला में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) हरविंदर सिंह को 11,500...
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर में मेगाफेस्ट-2 आयोजित 

गढ़शंकर, 13 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिं. डॉ. अमनदीप हीरा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की सोसाइटियों एआईक्यूएसी तथा सैस...
error: Content is protected !!