9 र्बोड आफ डायरेकटरज जाएगे चुने, 18 अगस्त को होगे नामांकन पत्र दाखिल : दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के र्बोड आफ डायरेटरज का चुनाव 29 अगस्त को

by

होशियारपुर। दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के बोर्ड आफ डायरैकटरज के 9 डायरकैटरज का चुनाव 29 अगस्त, 2022 को होगा। जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया का जारी कर दिया गया। जिसके तहत मैंबर सभाओं को अपने प्रस्तावों की कापियां बैक मेनैजर के पास बैंक के मुख्य कार्यालय रेलवे रोड़ होशियारपुर में 16 अगस्त तक जमा करवाई जा सकती है। यह जानकारी दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के एमडी अमनदीप सिंह बराड़ ने देते हुए कहा कि र्बोड आफ डायरेकटरज के सभी नौ डायरेकटरज का चुनाव चुनाव प्रोग्राम के मुताविक होगा। यह चुनाव पंजाब कोआप्रेटिव सुसायिटीज एकट रूलज तथा बाईलाज के अधीन तथा रजिसटरार सहिकारी सभाएं, पंजाब की हिदायतों के मुताविक करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया तहत 18 अगस्त को नामांकन पत्र 18 अगस्त को सुवह नौ वजे से दोपहर एक वजे तक रिर्टनिग अफसर के पास बैंक के मुख्य कार्यालय रेलवे रोड़ होशियारपुर में दाखिल किए जाएगे। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की सूची 18 अगस्त को बाद दोपहर तीन वजे कार्यालय में लगा दी जाएगी। नामांकन पत्रों पर 22 अगस्त को सुवह 9 वजे से 12.30 दोपहर तक इतराज दाखिल किए जा सकते है और इतराजो की सूची बाद दोपहर दो वजे लगा दी जाएगी। जिसके बाद 22 अगस्त को ही दो से चार वजे तक इतराजों की सुनवाई की जाएगी और शाम 4.30 पर योगय उम्मीदवारों की सूची जोन वाईज सूची लगा दी जाएगी। 23 अगस्त को बाद दोपहर एक वजे से साढ़े तीन वजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते है। उसी दिन शाम 4.00 वजे बिना मुकावले जीते उम्मीदवारों की सूची और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची शाम 4.30 वजे लगा दी जाएगी।
23 अगसत को ही शाम शाम 4.30 से 5 वजे तक चुनाव निशान अलाट कर दिए जाएगे। जिसके बाद 29 अगस्त को डायरेकटरज के चुनाव के लिए सुवह से शाम चार वजे तक मत डाले जाएगे और मतदान संपन होने के बाद मतों की गिणती के बाद चुनाव नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। उकत चुनाव में गढ़शंकर जोन नंबर 1 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा गढ़शंकर में, माहिलुपर जोन नंबर 2 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा माहिलपुर में, होशियारपुर जोन नंबर तीन के लिए कोआप्रटिव बैंक के मुख्य कार्यालय होशिायारपुर में, गढ़दीवाल जोन नंबर चार के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा गढ़दीवाल में, टाडां जोन नंबर 5 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा टाडां में, दसूहा जोन नंबर 6 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा दसूहा में, मुकेरिया जोन नंबर 7 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा मुकेरिया में, उद्योगित सभाएं जोन नंबर 8 के लिए कोआप्रटिव बैंक की मुख्य शाखा में व दूसरी सहिकारी सभाओं जोन नंबर 9 के लिए कोआप्रटिव बैंक की मुख्य शाखा में मतदान केंद्रो पर मतदान होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

153 ग्राम हैरोईन समेत एक व्यक्ति काबू

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने गशत दौरान एक व्यक्ति को 153 ग्राम हैरोईन समेत काबू किया है। प्राप्त जानकतारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी व सीआईए स्टाफ नंगल रोड पर गशत पर थी...
article-image
पंजाब

रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल की ओर से जरूरत मंद व्यक्ति को व्हील चेयर भेंट की गई

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल के प्रैस सचिव नरेश कुमार साबा ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि क्लब द्वारा रेलवे रोड, नज़दीक गोकल फार्मेसी, होशियारपुर में क्लब के प्रधान विजय...
article-image
पंजाब

संदीप जाखड़ को  कांग्रेस ने ससपेंड किया : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नही हुए, सयुंक्त रिहायश में रहते हो यहां से भाजपा की एक्टिविटी चलती, लगे आरोप

चंड़ीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ को सस्पेंड कर दिया है। पार्टी ने उन पर आरोप लगाया है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल...
article-image
पंजाब , समाचार

एडीसीपी आदित्य की वर्दी पर हाथ डाल : शराबी चालक ने पुलिसवालों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश

जालंधर : पंजाब में जालंधर शहर के PPR मॉल के बाहर एक शराबी कार चालक ने जमकर हंगामा मचाया। उसने मॉल के बाहर नाके पर तैनात पुरुष और महिला पुलिस जवानों को जमकर गालियां...
Translate »
error: Content is protected !!