गढ़शंकर, 11 जून: गढ़शंकर के गांव मोइला वाहिदपुर में संत बाबा हरनाम सिंह जी रोडेवालों तथा संत बाबा हरनाम सिंह जी रंगपुर वालों की याद को समर्पित हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी के नेतृत्व में 24वां वार्षिक रक्तदान शिविर गुरूद्वारा मंजी साहिब में आयोजित किया गया। जानकारी देते हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी ने बताया कि भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक होशियारपुर के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 90 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसमें इलाके के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके विशेष शख्सियतों में जितेंद्र सिंह लाली वाजपा सीनियर उपाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल मैं शामिल होकर रक्तदानियों को सम्मानित किया। इस मौके इकबाल सिंह खेड़ा, राजेंद्र सिंह चक सिंघा मुखिया सलाहकार, गुरदीप सिंह सोना, कमलजीत सिंह मोरांवाली, सुखविंदर सिंह रुड़की खास, सुरेश कुमार जाली, अजय कुमार बिल्ड़ों, धर्मेंद्र कुमार बिल्ला, कुलवरन सिंह पीटी, हरभजन सिंह डीपी, कुलराज वीर सिंह, मनराजवीर सिंह मोइला, सुखविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, गुरनेक सिंह पूर्व सरपंच, सुरेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह बेदी, रणवीर सिंह बेदी, मक्खन सिंह, मनवीर सिंह मोइला, हरप्रीत सिंह हैप्पी बर्थडे परमजीत सिंह परवल हरविंदर सिंह, जॉनी दत्ता, रघुवंत्र सिंह अरोड़ा, दविंदर सिंह, रणवीर सिंह लल्लियां, नवजोत सिंह धालीवाल, मनजोत सिंह बेदी सहित बड़ी संख्या में युवक उपस्थित थे।
90 युनिट एकत्रित हुआ रक्त : मोइला वाहिदपुर में 24वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित
Jun 11, 2024