900 अध्यापकों के खिलाफ सरकार ने FIR करने और एक दिन की सैलरी काटने की बात कही ? प्राइमरी टीचर्स ने सुक्खू सरकार पर लगाए गंभीर आरोप – हिमाचल में ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार को आर पार लड़ाई की चेतावनी दी है। 26 अप्रैल से प्राथमिक शिक्षक शिक्षा निदेशालय के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।सरकार ने आठ शिक्षकों को धरना प्रदर्शन करने पर सस्पेंड भी किया है जिसके खिलाफ शिक्षक हाई कोर्ट भी गए। प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि आठ-दस लोगों को सस्पेंशन करने से शिक्षक पीछे हटने वाले नहीं हैं. जरूरत पड़ी तो आंदोलन को तेज़ किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने शिमला में कहा कि 26 अप्रैल को चौड़ा मैदान शिमला में प्रदर्शन कर रहे 900 अध्यापकों के खिलाफ सरकार ने FIR करने और एक दिन की सैलरी काटने की बात कही है।  हिमाचल में ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ होगा।

उन्होंने कहा कि SMC के अध्यापक भी हर रोज धरने में शामिल होने की बात कह रहे हैं. सरकार प्राथमिक शिक्षकों को कमजोर न समझे। प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से कई बार बात की लेकिन सरकार ने मांगे नहीं मानी। स्कूलों में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. सरकार ने अगर वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि जो जो शिक्षक सस्पेंड हो रहे हैं वह शिमला में आंदोलन में बैठ रहे हैं, जिस दिन 25 हजार शिक्षक सस्पेंड हो जाएंगे. उस दिन शिमला में जगह कम पड़ जाएगी. स्कूलों में अगर ऑनलाइन काम के लिए 15 दिन के भीतर सरकार ने सिम व डाटा उपलब्ध नहीं करवाया जाता है, तो 15 दिन के बाद ऑनलाइन काम बंद कर दिया जाएगा. सरकार जनविरोधी नीतियों को अपनाकर स्कूलों को बंद करने की सरकार साजिश कर रही है. सरकार प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशालय को मर्ज कर एक अन्य निदेशालय बनाने के अलावा अन्य मांगो को लेकर आंदोलनरत है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर 24 घंटे खुले रहेंगे कंट्रोल रूम : आपदा प्रबंधन को लेकर मुस्तैद रहे अधिकारी : उपायुक्त

नदी नालों के पास जाने से परहेज करें लोग धर्मशाला 08 जुलाई। डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा मौसम मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे भारी बारिश की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को उपायुक्त ने किया सम्मानित

एएम नाथ। चंबा : मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शाम करीब साढ़े आठ बजे अपनी धर्मपत्नी नीना पठानिया सहित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित : जिला स्तर पर योजना के लिए संवैधानिक प्रावधान, 15वां वित्त आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों हेतु बजट का आवंटन

ऊना, 20 जून – पंचायती राज विभाग द्वारा आज जिला परिषद हाॅल ऊना में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग में जमीनी स्तर पर किए जा रहे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रपति को भेजा अयोग्य विधायकों की पेंशन-भत्ते बंद करने का विधेयक

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के अयोग्य विधायकों की पेंशन और भत्ते बंद होने पर जल्द फैसला हो सकता है। राजभवन की ओर से अयोग्य विधायकों की पेंशन-भत्ते बंद करने का विधेयक राष्ट्रपति...
Translate »
error: Content is protected !!