होशियारपुर/दलजीत अजनोहा/25 जून : नशे के खिलाफ मुहिम के तहत होशियारपुर के मोहल्ला पंज पिपली निवासी नशा तस्कर मनदीप सिंह मनु के घर पर सरकार का पीला पंजा चला। इस संबंध में एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ मुहिम के तहत होशियारपुर के मोहल्ला पंज पिपली निवासी नशा तस्कर मनदीप सिंह मनु के खिलाफ 9 एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से अधिकतर एनडीपीएस के मामले हैं और वह तीन मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है और फिलहाल जेल में है। कानून के मुताबिक जब नगर निगम की ओर से उसकी संपत्ति की जांच की गई तो वह अवैध पाई गई, जिसे हटाने के लिए नगर निगम ने पुलिस की सहायता मांगी थी, क्योंकि यह व्यक्ति अपराधी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।