एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रवक्ताओं ने प्रथम वर्ष के छात्रों को महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, परीक्षा प्रणाली, साहित्यिक एवं खेलकूद गतिविधियों, छात्रवृत्ति योजनाओं तथा एंटी रैगिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कि यदि कोई छात्र आर्थिक कारणों से महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पा रहा है तो उसकी सहायता महाविद्यालय में छात्र सहायता प्रकोष्ठ के माध्यम से की जाएगी। अतः किसी भी छात्र को आर्थिक कारणों से पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषय की जानकारी के साथ-साथ चयनित विषय में करियर उपलब्धियों के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल के संयोजक श्री पंकज कुमार ने किया। इस उपलक्ष्य पर प्रथम वर्ष के छात्र उपस्थित रहे। वहींं प्राध्यापक वर्ग में श्रीमती पिंकी देवी, डॉ. सौरभ मिश्रा, श्री गुरदेव, श्री दिनेश कुमार, श्री शुभम डोगरा आदि उपस्थित रहे।