गढ़शंकर, 30 जून : गढ़शंकर पुलिस ने 28 वर्षीय महिला की शिकायत पर थाना गढ़शंकर के गांव कोट निवासी जसवीर सिंह के खिलाफ धारा 64(1), 351 बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, जो उसे बच्चा देने के नाम पर 2-3 सालों से अवैध संबंध बना रहा था।
उक्त महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी करीब 11 साल पहले हुई थी लेकिन उसे कोई बच्चा नहीं था। उसने बताया कि उसके पति के दोस्त जसवीर सिंह ने उसे बच्चा का सुख देने के बहाने उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और लगातार 2/3 सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और मना करने पर उसे धमकियां देता रहा। उसने बताया कि इस दौरान जसवीर सिंह ने कोई जहरीली चीज खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी और अभी भी उसे संबंध बनाने के लिए धमकियां दे रहा है। उसने बताया कि जसवीर सिंह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की भी धमकी देता है। इस बयान पर कार्रवाई करते हुए गढ़शंकर थाने में उक्त जसवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।