बरसात के मौसम में मोहल्ला निवासी झेल रहे विभागों की मंद प्रणाली का संताप, आवागमन हुआ मुश्किल : खन्ना
होशियारपुर 1 जुलाई () पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने सीवरेज व वाटर सप्लाई विभाग द्वारा पाइपें डालने के लिए बहादुरपुर के नारायण नगर में खोदी गयी गलियों का कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मामले को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है।
खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार के सीवरेज तथा वाटर सप्लाई विभाग ने नारायण नगर में जो पाइपें डालने के लिए गलियों को खोदा है वह विकास है या विनाश? खन्ना ने कहा कि विभागों को चाहिए था कि बरसात के मौसम को देखते हुए या तो काम को जल्दी निपटा देना चाहिए था या फिर काम बरसात के मौसम के बाद शुरू करना चाहिए था। खन्ना ने कहा कि बरसात के मौसम में नारायण नगर की गली नंबर 4 सी.-1 और 2 में गलियों को काफी दिनों से खोद कर छोड़ दिया गया था और अब बरसात के मौसम के चलते इन गलियों में से गुजरना भी मुश्किल है। कीचड के कारण न तो यहाँ से वाहन गुजरना आसान है और न ही पैदल चलना। खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार के उक्त विभागों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य नहीं शुरू किया जिससे आज नारायण नगर निवासियों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खन्ना ने नारायण नगर निवासियों की इस समस्या के समाधान हेतु इस मामले को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाते हुए मांग की है कि इस समस्या का जल्द कोई उचित हल किया जाए ताकि बरसात के मौसम में नारायण नगर की उक्त गलियों की आवाजाई बहाल हो सके।