विधानसभा अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन के लिए सतर्कता और समन्वय के दिए निर्देश

by

कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में मानसून-2025 की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था बनाई जाए सुनिश्चित

आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत 200 आपदा मित्र तथा 1502 यूथ वॉलिंटियर प्रशिक्षित

एएम नाथ। चम्बा :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में मानसून-2025 के दौरान ज़िला में बेहतर आपदा प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर विभिन्न विभागों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज बचत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विधायक नीरज नैय्यर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कुलदीप सिंह पठानिया ने बैठक के दौरान ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े सभी प्रमुख विभागों द्वारा बेहतर आपदा प्रबंधन एवं जन सुरक्षा से संबंधित पूर्व तैयारियों एवं उठाए गए आवश्यक कदमों की विभाग बार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने के साथ सभी हित धारकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि चूंकि प्रदेश में विगत कुछ वर्षों से बादल फटने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो रही है। ज़िला चंबा की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप अकस्मात प्राकृतिक आपदाओं की संभावनाओं के चलते संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी सुनिश्चित बनाई जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागीय कार्ययोजना को व्यवहारिक स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) से अपने अधिकार क्षेत्र के दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने, आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत विभिन्न विभागीय कार्य योजना का व्यावहारिक स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल के भीतर समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने को निर्देशित किया।


कुलदीप सिंह पठानिया ने विभिन्न जल विद्युत परियोजना प्रबंधकों राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राज्य विद्युत बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग सहित प्रमुख विभागीय अधिकारियों को भी समयबद्ध रूप से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
विधायक नीरज नैय्यर ने संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को आपदा से निपटने की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने तथा आपसी समन्वय बनाए रखने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए के तहत विभिन्न स्थानों पर आवश्यक मशीनरी एवं सहायक उपकरणों की भी पूर्व उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत विभिन्न विभागीय कार्य योजना की विस्तृत जानकारी रखते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत 200 आपदा मित्रों तथा 1502 यूथ वॉलिंटियर को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया है। ज़िले मैं आपदा निम्नीकरण से संबंधित कार्यों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने कार्यवाही का संचालन किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर राणा, उप मंडल अधिकारी नागरिक पारस अग्रवाल, अनिल भारद्वाज, वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार, रजनीश महाजन, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, राजेश मोगरा, राजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेएस भारद्वाज, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, ज़िला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बढ़ेड़ा और बसाल में इफको ने रोपित किए नीम के पौधे

ऊना- ऊना उपमंडल के गांव बसाल में आज इफको की ओर से नीम के पौधे रोपित किए गए और किसानों को भी पौधारोपण हेतु निशुल्क नीम के पौधे वितरित किए गए। यह जानकारी देते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रसाद योजना के तहत होगा जिला के धार्मिक पर्यटक स्थलों का विकास : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा  ;  प्रसाद योजना के तहत जिला के धार्मिक पर्यटक स्थलों में अनेक नई विकास परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा । इससे न केवल यहां आने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए सुविधाओं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रक्तदान शिविर का MLA चंद्रशेखर ने किया शुभारम्भ, MLA ने स्वयं भी किया रक्तदान

  मंडी(धर्मपुर) 15 जनवरी। जिला स्तरीय सज्याओपीपलू मेले के समापन अवसर पर धर्मपुर विधानसभा के विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि संस्कृति को सहेजने में मेले और त्यौहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मेले हमारे आपसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पैदल सचिवालय जाते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों से आत्मीय भेंट

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने ओक ओवर स्थित अपने आवास से पैदल सचिवालय जाते हुए मार्ग में स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री ने...
Translate »
error: Content is protected !!