होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : संयुक्त अध्यापक मोर्चा की माहिलपुर में एक विशेष बैठक हुई। बैठक में संयुक्त अध्यापक मोर्चा के नेता प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, नरेंद्र अजनोहा और परमजीत कातिब ने कहा कि पंजाब की ‘आप’ सरकार अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी स्कूलों में राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इशारे पर विधायक अपने पसंदीदा सदस्यों को स्कूल प्रबंधन समितियों में मनोनीत कर रहे हैं, जो एसएमसी संविधान की योग्यताएं पूरी नहीं करते, जो पूरी तरह से गलत है, जिसकी संयुक्त अध्यापक मोर्चा निंदा करता है। नेताओं ने कहा कि एक सदस्य को कई स्कूलों का सदस्य मनोनीत किया जा रहा है, जिससे अध्यापकों को स्कूल प्रबंधन चलाने के लिए उनके हस्ताक्षर लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अगर अध्यापक हर समय इसी काम में लगे रहेंगे, तो अध्यापक स्कूलों में कब पढ़ाएंगे? नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग के ऐसे आदेशों से स्कूलों में कामकाज चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। नेताओं ने कहा कि स्कूलों को राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह इस फैसले को तुरंत वापस ले, अन्यथा सरकार के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील शर्मा, शाम सुंदर कपूर, संजीव धूत, प्रितपाल सिंह चौटाला, कुलदीप वालिया, ओंकार सिंह, हरमनोज कुमार, सुरजीत सिंह और बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।