पेड़ लगाने से हम प्राकृतिक आपदाओं से खुद को बचा सकते हैं और मानव जीवन भी सुरक्षित रहता है / संत नरेश गिर
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : होशियारपुर ज़िले के गाँव नंगल खूगा स्थित डेरा बाबा भगत राम जी में ब्रह्मलीन संत बाबा बत्तन गिर जी के शिष्य डॉ. जरनैल राम की ओर से डेरे के मुख्य सेवक संत बाबा नरेश गिर जी के नेतृत्व में डेरे में विभिन्न तरह के पौधे लगाकर अपना 70वाँ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर संत नरेश गिर ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने और उसे स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
पेड़ लगाने से हम प्राकृतिक आपदाओं से खुद को बचा सकते हैं और मानव जीवन भी सुरक्षित रहता है। इस अवसर पर दरबार के अन्य सेवक भी उपस्थित रहे और उन्होंने इन पेड़-पौधों की अच्छी देखभाल करने का संकल्प लिया।