सभी बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे, मतदाताओं के विवरण की जांच एवं सत्यापन

by
प्रशिक्षण कार्यशाला में दूसरे दिन मतदाता सूचियों के नवीनीकरण, नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने और हटाने संबंधी जानकारी प्रदान की।
26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों के लिए आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन सेक्टर 6 से 9 तक के बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मास्टर ट्रेनर पूर्ण चंद ने कार्यशाला के दूसरे दिन उपस्थित सभी बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों को मतदाता सूचियों के नवीनीकरण, नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत या किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने संबंधी जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 से 17 जुलाई, 2025 तक सभी बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत ही 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में भी यह प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू की गई हैं।
उन्होंने कहा कि इसके उपरान्त सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण की जांच एवं सत्यापन करेंगे। बीएलओ सुपरवाइजर मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन कर बिजली,पानी और रैंप आदि सुविधाओं की जांच की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को वोटर हेल्पलाइन ऐप, बीएलओ ऐप, फॉर्म 6, 7 और 8 के बारे में भी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर राजस्व विभाग से कानूनगो एवं रिसोर्स पर्सन संतोष कुमार, निर्वाचन विभाग से कनिष्ठ कार्यालय सहायक प्रेम सहित बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना को खेल केंद्र के रूप में विकसित करेंगेः राकेश पठानिया

ऊना :  वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत आज 4.92 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जलग्रां में 1.37 करोड़...
हिमाचल प्रदेश

18 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होंगे प्रथम चरण के शिविर- निवेदिता नेगी

दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए एलिम्को की टीम द्वारा की जाएगी जांच और आकलन मंडी, 15 दिसम्बर। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ कर जनहित और जन कल्याण के लिए‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ से मुख्यमंत्री सम्मानित

शिमला : वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सशक्त राजनीतिक नेतृत्व तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ कर जनहित और जन कल्याण के लिए‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। वर्ल्ड बुक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 6 जून से चंबा प्रवास पर

एएम नाथ। चम्बा  : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 6 जून से चंबा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 6 जून को सांय समोट एवं 7 जून को हार में...
Translate »
error: Content is protected !!