छुट्टी पर आए सैनिक का कार में मिला शव : हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार

by

रोपड़ :  श्री चमकौर साहिब में उस समय सनसनी फैल गई जब छुट्टी पर घर आए फौजी का शव संदिग्ध हालात में एक कार से बरामद हुआ। मृतक की पहचान फौजी जवान कुलजीत सिंह के रूप में हुई है। श्री चमकौर साहिब पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कुलजीत सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर, जो जालंधर पुलिस में कर्मचारी हैं, ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 15 जुलाई को शाम 4 बजे उनके पति कपड़े लेने के लिए बहरामपुर बेट गए थे। शाम 7 बजे उन्होंने फोन पर बात की, लेकिन कॉल के दौरान किसी अनजान युवक की आवाज भी आ रही थी। वह युवक कुलजीत से पूछ रहा था कि फोन किसका है।

जब कुलजीत सिंह ने बताया कि यह फोन उनकी पत्नी का है, तो उस युवक ने फोन बंद करने को कहा। इसके बाद कुलजीत का फोन बंद हो गया। कई बार कोशिश के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया, तो कर्मजीत कौर ने अपने परिजनों के साथ कुलजीत की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान वे जब गांव खोखरा के पास पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे, तो उन्हें एक सुनसान इलाके में स्थित सरकारी पानी की टंकी के पीछे एक कार खड़ी मिली। जब वे कार के पास पहुंचे, तो देखा कि ड्राइवर सीट पर कुलजीत सिंह बेहोशी की हालत में पड़े थे। उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था और हाथ-पैर नीले पड़ चुके थे।

कर्मजीत कौर ने पुलिस को शक जताया कि उनके पति को हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी और उसके साथियों ने मिलकर नशे का इंजेक्शन या कोई नशीली वस्तु दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि करमजीत कौर द्वारा लिखाए गए बयानों के आधार पर हरप्रीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी टप्परियां, अमर सिंह, हरसिमरनप्रीत सिंह पुत्र जगमेल सिंह निवासी गांव खोखरा, हरदीप सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी बहरामपुर बेट और नीरज पुत्र कुलवंत सिंह निवासी सेरपुर बेट जिला लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज किया है।

डीएसपी ने जानकारी दी कि मृतक का पोस्टमॉर्टम रूपनगर सिविल अस्पताल में करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर लगाई गई धाराओं में बढ़ोतरी की जा सकती है। फिलहाल पुलिस ने हरप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और हरशदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नीरज कुमार की गिरफ्तारी बाकी है।

 

 

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अंडर-19 वूमैन क्रिकेट होशियारपुर ने रोपड़ को 7 विकेट से हराकर अर्जित की जीत

कप्तान सुरभी, उप कप्तान सुहाना व ध्रुविका सेठ ने किया शानदार प्रदर्शन होशियारपुर /दलजीत अजनोहा :  पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 वूमैन अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर ने जिला रोपड़ की टीम को...
article-image
पंजाब

हरवैल सिंह सैनी व उनकी धर्मपत्नी परमजीत कौर को विवाह की 32वीं वर्षगाँठ पर बधाई

गढ़शंकर। सोशल वेलफेयर सुसायटी गढ़शंकर के प्रधान व समाज सेवी हरवैल सिंह सैनी व उनकी धर्मपत्नी परमजीत कौर को उनके विवाह की 32वीं वर्षगाँठ पर सतलुज व्यास टाइम्स की और से बधाई। Share     
article-image
पंजाब

पांच दिवसीय 13वां फूटबाल टूर्नामैंट व एथ्लैटिक मीट 25 से

गढ़शंकर। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह फूटबाल क्लब की ओर से 25 नवंबर से 29 नवंबर तक 13वें फूटबाल टूर्नामैंट व एथ्लैटिक मीट का आयोजन गढ़शंकर में करवाया जा रहा है। टूर्नामैंट के दौरान एक्स...
Translate »
error: Content is protected !!