पटवारघर जाने की जरूरत नहीं : हस्ताक्षर सहित घर बैठे आनलाइन मिलेंगे दस्तावेज

by

एएम नाथ । शिमला :  हिमाचल प्रदेश में आम लोगों को आसानी से सुविधाएं देने के लिए कई सेवाओं को आनलाइन किया जा रहा है। कई तरह की सेवाओं के बीच अब जल्द ही जमाबंदी, इंतकाल व मुसाबी की नकल की सुविधा भी आनलाइन मिलेगी।

अभी जमाबंदी आनलाइन निकलती है, लेकिन पटवारी के पास जाकर लाल स्याही से नाम सहित कई तरह की जानकारी लिखवानी पड़ती है और हस्ताक्षर करवाने पड़ते हैं।

नई व्यवस्था जिसपर इन दिनों काम चला है उसमें पटवारखाने के चक्कर काटने से निजात मिलेगी। आनलाइन आवेदन करने पर आनलाइन ही दस्तावेज उपलब्ध होंगे और पटवारखाने जाने की आवश्यकता ही नहीं होगी।

डिजिटल माध्यम से हस्ताक्षरित जमाबंदी माड्यूल पर हो रहा काम : राजस्व विभाग डिजिटल माध्यम से हस्ताक्षरित किए गए जमाबंदी माड्यूल पर काम कर रहा है, जिससे फरद प्राप्त करने के लिए पटवारखाने में बार-बार जाने से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा आनलाइन इंतकाल माड्यूल तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। जिससे इंतकाल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेज होगी और इसे सीधे जमाबंदी से जोड़ा जा सकेगा।

अब बचेगा समय :  इन दस्तावेजों को ही लेने में काफी समय लोगों का बर्बाद हो जाता है। यही नहीं लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। ऐसी व्यवस्था तैयार की जा रही है, जिसमें अब आनलाइन माध्यम से आवेदन करने के साथ आनलाइन माध्यम से शुल्क चुका सकेंगे और आनलाइन दस्तावेज मिल सकेंगे।

मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राजस्व विभाग के सारे रिकार्ड का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इसके तहत जमाबंदी, इंतकाल और मुसाबी भी आनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। हालांकि इसे लागू करने में समय लगेगा। इसे पहले पायलट आधार पर लागू किया जाएगा। जिससे खामियों का पता लगाकर आवश्यक सुधार किए जा सकें और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों।’

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया शुभारम्भ

एएम नाथ। मंडी : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार सायं दीप प्रज्ज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन मंडी ने मुख्यमंत्री को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कोहलवीं की महिलाओं ने सीखा फास्ट फूड बनाना : आरसेटी ने आयोजित किया 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

एएम नाथ। हमीरपुर 17 जुलाई। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने तहसील गलोड़ के गांव कोहलवीं की महिलाओं के लिए दस दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। शिविर के दौरान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नए घर में हुए शिफ्ट – अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ छोड़ा दिल्ली का सीएम आवास

दिल्ली :  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। वह सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड के सीएम आवास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसएसटी को अलर्ट रहने के व्यय पर्यवेक्षक आनंद कुमार ने दिए निर्देश

हमीरपुर 02 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा उपचुनाव में धनबल के प्रयोग या अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग...
Translate »
error: Content is protected !!