एचआरटीसी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, गेट मीटिंग कर सरकार को चेताया

by

एएम नाथ । धर्मशाला, 20 जुलाई । हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में रविवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित बस अडडा में गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी।

इस दौरान निगम कर्मियों खासकर चालक वर्ग ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर निगम प्रबंधन और सरकार के खिलाफ उनकी मांगों को लेकर उदासीन रवैये की कड़ी निंदा की। उनका कहना है कि हर माह दस तारीख को नारेबाजी करने उपरांत वेतन का भुगतान किया जाता है, ऐसे में उनकी प्रमुख मांग है कि हर माह की पहली तारीख को पेंशन व वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यूनियन ने चेताया है कि 31 जुलाई तक मांगें न मानी गई तो पहली अगस्त को एचआरटीसी कर्मी सड़कों पर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन की होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर 31 जुलाई तक उनकी मांगें पूरी नही की गई तो 1 अगस्त से चालक 8 घंटे की ड्यूटी के बाद कोई काम नही करेंगे।

रविवार को धर्मशाला बस अडडा में एचआरटीसी कर्मियों ने गेट मीटिंग की, जिसकी अध्यक्षता एचआरटीसी ड्राइवर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा निगम प्रबंधन को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, ऐसे में 31 जुलाई तक मांगों पर कोई निर्णय नहीं होता है तो पहली अगस्त को निगम कर्मी सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि निगम कर्मियों को पहली तारीख को वेतन और पेंशन देना सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में आलम यह है कि निगम कर्मियों को हर माह दस तारीख को नारे लगाने के बाद वेतन दिया जा रहा है, कर्मियों को देय लाभ लंबित पड़े हैं। निगम कर्मियों की मांगों में रुकी हुई पदोन्नति को बहाल करना, एनपीएस, वेतन समय पर देना, 4-9-14 का लाभ देना, एरियर का भुगतान, रात्रि एवं अतिरिक्त भत्ते, चिकित्सा भत्ता, मुफ्त यात्रा पास, चालकों की भर्ती करना, कुलपुर्जों की कमी को दूर करना, पीसमील कर्मियों के हितों का ध्यान रखना, मेडिपर्सन एक्ट, लंबित तीन वर्दियां देना आदि शामिल हैं। इस अवसर पर एचआरटीसी के विभिन्न वर्गों के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ थानाकलां में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की

वीरेंद्र कंवर ने कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का कार्य मई तक पूरा करने के दिए निर्देश ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में उपमंडल के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पहलवानों के धरने प्रदर्शन की ओलंपिक पदक विजेता पहलवान कर रहे : पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा

दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर में देश के शीर्ष पहलवानों के धरने को बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बेटी है अनमोल योजना के तहत 12 शिशु कन्याओं को 1.42 लाख एफडीआर

ऊना 14 फरवरी: जनमंच कार्यक्रम के दौरान बेटी है अनमोल योजना के तहत चालू वित्त वर्श के प्रथम चरण में अंब तहसील की 12 षिषु कन्याओं को उनके जन्म दिन पर एक लाख 42...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कनाडा चुनाव में खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह का हुआ बुरा हाल : जगमीत सिंह के नेतृत्व में NDP को सिर्फ 7 सीटें मिलीं

कनाडा के चुनाव में लिबरल पार्टी को जीत मिली है। भारत के लिहाज से इस चुनाव की सबसे अहम बात यह है कि New Democratic Party  को चुनाव में करारी हार मिली है। NDP...
Translate »
error: Content is protected !!