गढ़शंकर: प्रदेश में 20 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरप्रीत सिंह लाली द्वारा आज शहर में रोड मार्च करके अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव और गढ़शंकर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर पिछले लंबे अरसे से अनेकों समस्याओं के साथ जूझ रहा है परंतु किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता द्वारा इन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता नहीं दिखाई गई। जिस कारण हलके के लोग काफी निराश हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हलके के विकास और समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लोग उनको सहयोग दें ताकि हल्के का विकास हो सके।
कांग्रेस प्रत्याशी अमरप्रीत सिंह लाली ने गढ़शंकर से नामांकन पत्र भरे
Feb 01, 2022