कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सीएम मान का जोरदार हमला : मजीठिया की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की थी टिप्पणी

by

चंडीगढ़, 26 जुलाई :  पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ”चुनिंदा ढंग परेशान” करने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि अमरिंदर मादक पदार्थ के मुद्दे पर दोहरा रुख अपना रहे हैं।

मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”आपको मादक पदार्थ तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता है।”

उन्होंने सिंह से चार सप्ताह के भीतर मादक पदार्थ की बुराई को खत्म करने के उनके 2017 के चुनावी वादे के बारे में भी सवाल किया।

वह सिंह के इस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि आप सरकार का मानना है कि ”सस्ती सनसनीखेज बातें, राजनीतिक प्रतिशोध और निर्मम दमन शासन का विकल्प हैं।”

सिंह ने फेसबुक पर लिखा, ”पंजाब ने लोकतंत्र पर ऐसा ज़बरदस्त हमला कभी नहीं देखा, जहां उनके कुशासन और भ्रष्टाचार के आलोचकों को नज़रबंद किया जा रहा है, उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें चुप कराया जा रहा है।”

सिंह ने 2021 में कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाई थी और एक साल बाद उसका भाजपा में विलय कर दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”बिक्रम सिंह मजीठिया का चुनिंदा ढंग से किया जा रहा उत्पीड़न अमानवीय तरकीब का एक चौंकाने वाला उदाहरण है। मैं इस राजनीतिक उत्पीड़न की कड़ी निंदा करता हूं। जन-आंदोलनों को कुचला जा रहा है, असहमति को दबाया जा रहा है और पंजाब को माफिया की तरह दिल्ली से नियंत्रित किया जा रहा है।”

शनिवार को ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में मान ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, ”कैप्टन साहब (अमरिंदर सिंह), आज आपको मादक पदार्थ तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता हो रही है। जब आपके और आपके भतीजे के राज में लोगों के बेटे तड़प-तड़पकर मर रहे थे, तब आप जलसों में व्यस्त थे।”

उन्होंने कहा, ”अब पंजाब को पता चल गया है कि आप सब दोहरे चेहरे वाले हैं, लेकिन दुर्भाग्य से बहुत कुछ खोने के बाद। भाजपा अब आपके बयान को निजी बताकर खारिज करेगी…।”

पिछले महीने, पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मजीठिया को कथित तौर पर मादक पदार्थ से हुई 540 करोड़ रुपये की काली कमाई को सफेद करने से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था। मजीठिया दो अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पिछली बार 1650 से इस बार 4179 मतों से रोढ़ी जीते

गढ़शंकर से आप के जीते विधायक जय कृष्ण सिंह रोढ़ी पेशे से फोटोग्राफर गढ़शंकर: गढ़शंकर विधानसभा हलके से लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक जय कृष्ण सिंह रोढ़ी पेशे से फोटोग्राफर...
article-image
पंजाब

स्वीप गतिविधि के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर जिलावासी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: कोमल मित्तल

 जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में विधानसभा उड़मुड़ के गांव रूपोवाल में गांव वासियों के साथ मिलकर निकाली गई ‘लोकतंत्र की जागो’ गढ़दीवाला/होशियारपुर, 11 अप्रैल:   भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार एवं डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन...
article-image
पंजाब

माहिलपुर में दो पेयजल नलकूप और गढ़शंकर में मुकम्मल सीवरेज डाला जाएगा – डिप्टी स्पीकर रौड़ी

गढ़शंकर, 7 मई : गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने बड़े शहरों गढ़शंकर एवं माहिलपुर में सीवरेज एवं पानी से संबंधित समस्याओं तथा उनके दीर्घकालीन...
article-image
पंजाब

शिवसेना समाजवादी पार्टी फूंकेगी पूरे पंजाब में बब्बर खालसा के पुतले

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जगह-जगह पुलिस थानों पर हो रहे हमले चिन्ता का विषय है। यह शब्द आज शिवसेना समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकारिणी पंजाब के प्रधान जावेद खान ने पत्रकार वार्ता दौरान कहे ।...
Translate »
error: Content is protected !!