*औद्योगिक क्षेत्र में लगाए जाएंगे 600 पौधे : उपायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 30 जुलाई. औैद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में बुधवार को वन विभाग के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त जतिन लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए बहेड़े का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
May be an image of 6 people
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि पर्यावरण हमारी साझी धरोहर है और इसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। पौधे लगाने साथ साथ उन्हें सुरक्षित रखना और बड़ा करना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से औद्योगिक क्षेत्रों में भी हरियाली बढ़ाने का अभियान चलाया जा रहा है।
May be an image of ‎6 people and ‎text that says "‎ऊना वन मण्डल औद्योंगिक क्षेत्र पंडोगा परिसर 0.500 हैक्टेवर क्षेत्र में पौधरोंपण कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री जतिन लाल, भा.प्र.से. उपाचुक्त जिला ऊना हि.प्र. केकर कमला द्वारा दिनांक 30.0 2025 विधिवत आयोजित किया गया। जिसम हरद, बहेडा, तृनी, आंबला एवं कचनार के कुल 600 पौधे गोपित किए וזף LiFE C تت‎"‎‎
उन्होंने लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी खुद उठाए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरित वातावरण देने के लिए यह सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी हैं।
May be an image of 10 people, tree and text
कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक परिसर के भीतर खाली पड़ी भूमि और सड़क किनारे वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में 600 फलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र को हरित और पर्यावरण अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर डीएफओ सुशील राणा, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन :- 
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बने पवन दीवान 

लुधियाना: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब दीर्घ औद्योगिक विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान को शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, चंडीगढ़ की एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया...
article-image
पंजाब

भाखड़ा डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने का फैसला पंजाब के साथ धोखा : डॉ. राज कुमार चब्बेवाल

हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने के फैसले का कड़ा विरोध, सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने की अपील होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  लोकसभा सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB)...
article-image
पंजाब

डीएवी कालेज गढ़शंकर में बचत खाता संबंधी सेमिनार आयोजित

गढ़शंकर, 26 सितम्बर: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया गढ़शंकर द्वारा डीएवी कालेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में बचत खाता खुलवाने संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक मैडम दीपा रंजन ने छात्राओं से बचत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

उपराष्ट्रपति ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के शब्दों पर जोर दिया – “आपको पहले भारतीय होना चाहिए, अंत में भारतीय, और भारतीय के अलावा और कुछ नहीं

रोहतक : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ ने आज रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया और उन्होंने युवाओं को सशक्त बनाने वाले सकारात्मक इको-सिस्टम की सराहना...
Translate »
error: Content is protected !!