गढ़शंकर – गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही भाजपा की उमीदवार निमिषा मेहता अपने साथियों के बिंजो गांव में प्रचार के लिए पहुंची। इस दौरान गांववासियों ने बड़ी संख्या में उनकी रैली में पहुंच कर उन्हें अपना समर्थन देने का वायदा किया। लोगों को संबोधित करते हुए निमिषा मेहता ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं व बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घोषित वायदों पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव बाद उनपर अमल करेगी। इस दौरान उनके साथ बलवीर सिंह बिंजो, सीनियर भाजपा नेता संजीव कुमार पंचनगल सहित भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
फ़ोटो: बिंजो गांव में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा नेता निमिषा मेहता।