किसानों के लिए प्राकृतिक खेती पर मुख्यमंत्री के आदेश पर करेंगे शिवरों का आयोजन
एएम नाथ। चम्बा : एपीएमसी के अध्यक्ष एवं निदेशक हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ललित ठाकुर 8 अगस्त से 13 अगस्त तक पांगी घाटी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान एपीएमसी के अध्यक्ष पांगी घाटी में किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आदेश पर पांगी घाटी में प्राकृतिक खेती को लेकर विभिन्न विभिन्न जगह जागरूकता शिवरों का आयोजन भी किया जाएगा।

9 तारीख को पांगी के किलाड में आवासीय आयुक्त के कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की फीडबैक ली जाएगी। 10 और 11अगस्त को सूंन और सेचू इसके अलावा पूर्थी और शौर गांव में प्राकृतिक खेती को लेकर यहां के किसानों के साथ एपीएमसी के अध्यक्ष मुलाकात करेंगे।
इसी तरह 12 और 13 अगस्त को धरवास ,सुराल भटोरी और साच और कुमार में किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाएगा और अधिक से अधिक किस प्राकृतिक खेती की ओर जाए इसके लिए उनको प्रेरित किया जाएगा।
