पंचायती राज संस्थानों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी

by
एएम नाथ। सोलन । प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान केन्द्रों की मैपिंग का कार्य 14 अगस्त, 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त, 2025 तक खण्ड स्तर पर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 08 सितम्बर, 2025 तक मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। मतदाताओं का मैपिंग 17 सितम्बर, 2025 तक पूरी की जाएगी। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 19 सितम्बर, 2025 तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर, 2025 से 26 सितम्बर, 2025 तक ग्राम सभा की विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के कार्यालय से विधानसभा वार मतदाता सूची प्राप्त की है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में उन सभी मतदाताओं की नाम होंगे जो भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि पात्र किंतु इस सूची से बाहर व्यक्ति राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में अपना नाम प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।
मनमोहन शर्मा ने ज़िला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम अगस्त, 2025 को जारी आदेश की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री पर गुंडागर्दी के आरोप शर्मनाक, जब पार्टी के नेता नहीं सुरक्षित तो प्रदेश का क्या होगा हाल : मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दल के नेता को बंधक बनाकर अपनी बात मनवाना शर्मनाक : जयराम ठाकुर

जो निर्दलीय विधायकों के साथ कर रहे थे, वही अपनी पार्टी के नेताओं के साथ कर रहे हैं सुक्खू एएम नाथ। शिमला नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से बयान जारी कर कांग्रेस नेता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भटोली कॉलेज में 30 सितम्बर को आयोजित होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव : कैबिनेट मंत्री नुराग ठाकुर कार्यक्रम की ओपनिंग समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शामिल होंगे

ऊना, 27 सितम्बर – जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 के आयोजन के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि एसवीएसडी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांस्टेबलों/ड्राइवरों के पदों के लिए पूरे राज्य में 3 जुलाई को लिखित परीक्षा, बहुचर्चित पेपर लीक मामले में सीबीआई करेगी जांच

ऊना : हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित कांस्टेबलों की भर्ती के पेपर लीक मामले में जांच सीबीआई को सौंपी गई है। जबकि नए सिरे से हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबलों (पुरुष एवं महिला) और...
Translate »
error: Content is protected !!