गढ़शंकर। अलायंस क्लब गढ़शंकर और ग्राम पंचायत सतनौर ने संयुक्त रूप से ने स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर आज गांव सतनौर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान अलायंस क्लब गढ़शंकर ने फूड फॉर हंगर के तहत जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें वितरित की।
सचिव इंजी एली सतविंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासिओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हम उन सभी शहीदों को नमन करते है। जिंन्हीनों अपना बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई। जोन अध्यक्ष एली कुलदीप सिंह सतनौर ने कहा देश को आज़ाद करवाने के लिए जिन शहीदों ने कुर्बानी दी थी , उन्हें पता था कि जिस कार्य के लिए हम बलिदान है। वह स्वतंत्रता वह देख भी नहीं पाएगे। उन्हीनों हमारे लिए बलिदान दिया तो हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष एली कुशल सिंह भनोट, सचिव इंजी एली सतविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष एली आईएल तिवारी, जोन अध्यक्ष एली कुलदीप सिंह सतनोर, सरपंच रणजीत कौर, पंच अमन कुमार, पंच मनजीत कौर, पंच जसवीर कौर और राज कुमार मौजूद थे।