हिमाचल देश का पहला राज्य जिसने 6,000 अनाथ बच्चों को सरकारी संरक्षण दिया – विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

by
विधानसभा अध्यक्ष ने ऊना में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, जिलावासियों को दी शुभकामनाएं और बधाई
एएम नाथ / रोहित जसवाल।  ऊना, 15 अगस्त. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने स्वतंत्रता दिवस पर ऊना में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत जिला वासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर आकर्षक झांकियां निकाली गईं तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
May be an image of 8 people and text
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में ऊना जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों की पुण्य स्मृतियों को नमन किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता की हिफाजत के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आजादी के प्रारंभिक वर्षों में देश में विकास की स्थिति अत्यंत सीमित थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश में अधिकांश वस्तुएं बाहर से मंगाई जाती थीं, और देश की अर्थव्यवस्था तथा बुनियादी ढांचे की हालत कमजोर थी। जैसे-जैसे देश में लोकतांत्रिक सरकारों ने बागडोर संभाली, योजनाबद्ध तरीके से विकास की प्रक्रिया आरंभ हुई। औद्योगीकरण, अधोसंरचना विस्तार, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और रक्षा क्षेत्र में मजबूती जैसे कई क्षेत्रों में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की।
May be an image of 9 people, temple and text
अनाथ बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाला हिमाचल पहला राज्य
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के चलते हिमाचल देश का पहला राज्य बना जहां कानून बना कर 6,000 अनाथ बच्चों को सरकारी संरक्षण दिया गया है। जिनका कोई नहीं, उनके लिए सरकार ही माता-पिता की भूमिका निभा रही है।
May be an image of 14 people and text
उन्होंने कहा कि सरकार 27 वर्ष की आयु तक के निराश्रित बच्चों के माता-पिता की भूमिका में रहकर उनकी पढ़ाई का सारा खर्च उठा रही है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के बाद मकान बनाने के लिए 3 बिस्वा जमीन उपलब्ध कराने का प्रावधान भी किया गया है। । यह कार्य न केवल समाज के प्रति संवेदनशीलता दर्शाता है, बल्कि एक मॉडल राज्य की दिशा में कदम भी है।
विकास की नई ऊँचाइयों पर हिमाचल
श्री पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गठन के समय विकास की स्थिति अत्यंत सीमित थी, लेकिन प्रदेश में सरकार और मेहनतकश लोगों के सहयोग से आज राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति कर ली है। आज प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और औद्योगिक ढांचे का सुदृढ़ नेटवर्क विकसित हो चुका है। वर्तमान कांग्रेस सरकार इन क्षेत्रों में निरंतर सुधार कर रही है जिससे प्रदेश के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर रूप से उपलब्ध हो रही हैं।
May be an image of 6 people and text
हिमाचल के वीरों ने दी देश की सुरक्षा में आहुति
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश की सीमाओं को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुदृढ़ बनाए रखने में हिमाचल प्रदेश के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विशेष रूप से ऊना जिला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अनेकों वीर जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। यह बलिदान हिमाचल के वीरता और राष्ट्र सेवा के जज़्बे का प्रतीक है।
May be an image of 7 people and text that says "जिल ኢዮኒካ ह"
प्राकृतिक आपदाओं से उभरने के लिए विशेष सहायता पैकेज
कुलदीप पठानिया ने कहा कि पिछले ढ़ाई वर्षों में प्रदेश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। ऊना में भी बाढ़ से भारी क्षति हुई है। इस आपदा में अनेक बहुमूल्य जानेें चली गईं। लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद प्रभावितों के लिए मुआवजे में बढ़ोतरी की।
साल 2023 आई भयंकर आपदा में लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने प्रभावितों के आशियानों को पुनः बसाने के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करके प्रभावितों की मुआवजा राशि को सात गुना तक बढ़ाया गया। आज भी संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है और पूरी मदद कर रही है। सरकार सभी प्रभावितों के पुर्नवास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इस वर्ष की प्राकृतिक त्रासदी में प्रदेश की सरकारी और गैर-सरकारी संपत्तियों को अब तक लगभग 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
May be an image of 7 people
विकास के साथ-साथ चुनौतियों से सतर्क रहना ज़रूरी, बेहतर नीतियाँ बनाने की जरूरत
श्री पठानिया ने कहा कि जहाँ एक ओर प्रदेश सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक आपदाओं और पर्यावरणीय असंतुलन से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब आवश्यकता है कि प्रदेश में विकास नीतियों का निर्माण इस प्रकार हो, जिससे रिहायशी क्षेत्रों, पर्यावरण, और अधोसंरचना को न्यूनतम नुकसान पहुँचे।
महापुरुषों के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसी महान विभूतियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जिन्होंने अपना अधिकांश जीवन जेलों में बिताते हुए राष्ट्र की आज़ादी, एकता और अखंडता के लिए संघर्ष किया।
May be an image of 2 people, temple and text that says "जिला स्तरीय स्वतत्रता हितससमारोह समारोह में जिला आपका आपक्ताटार्दिर दार्दिक DD INDIA"
युवाओं को सक्षम बनाना ही प्रगति की कुंजी
उन्होंने कहा कि आज देश की सरकारों का मुख्य लक्ष्य युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। युवा भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं, और उन्हें सक्षम बनाना ही देश की प्रगति की कुंजी है। इसके लिए कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और स्वरोजगार को प्राथमिकता देकर, युवाओं के लिए उज्ज्वल भविष्य के द्वार खोले जा रहे हैं।
May be an image of 3 people and text
प्रेरणादायी हस्तियों-कर्मवीरों को किया सम्मानित
इस मौके विधानसभा अध्यक्ष ने समाजिक जीवन में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले और समाज विकास में योगदान देने वाली प्रेरणादायी हस्तियों तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इनमें समाजिक कार्यकर्ता जीनत महंत, बसोली टेम्पो दुर्घटना में लोगों की मदद कर जान बचाने वाले कर्ण सैणी, स्नेक कैचर पिता-पुत्री जितेंद्र कुमार व कुमारी दामिनी, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कार्य, नशा निवारण, आपदा में सहयोग व बेसहारा पशुओं की सेवा और उपचार में सहयोग के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इनमें संदीप कुमार, देवभूमि फाउंडेशन ऊना, अद्वैता फाउंडेशन, राधा माधव सेवा संस्था व एनिमल रेसक्यू सोसाइटी ऊना और सेवानिवृत्त लेक्चरर सतीश शर्मा सम्मान प्राप्त करने वालों में शामिल रहे।
वहीं, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी(आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार और सरकार की जनकल्याण की योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार में लीक से हट कर काम के लिए सूचना जनसंपर्क विभाग के तकनीकी सहायक नरेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, पुलिस, स्वास्थ्य, जलशक्ति, होम गार्ड्स, सैनिक कल्याण बोर्ड के उत्कृष्ट कर्मवीरों लेखराज, बलवीर सिंह, नरेश कुमारी, राजिन्द्र सैणी, शिवानी ठाकुर, विजय कुमार, डिम्पल, अभिराणा, बीरवल सहित पुलिस के एएसआई तरलोचन सिंह, हेड कांस्टेबल जोगेशदीप, सोढी राम, सन्नी शर्मा, अमरजोत सिंह, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार,राजीव कुमार, अजय कुमार, अमरीक सिंह और होम गार्ड व फायर स्टेशन के अशोक कुमार, सुरेश कुमार, मीना देवी, जयपाल शर्मा, अश्विनी कुमार, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, चंद्र मोहन, दक्ष कुमार, अमित कुमार जगदेव चंद, सुरजीत सिंह, टेक सिंह, पूर्ण सिंह, रणजीत सिंह, जनक राज, प्यारा सिंह, हरदयाल सिंह और टिक्का खान को सम्मानित किया गया।
इस असवर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सलोह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल और छात्रा ऊना, ट्रिपल आई टी ऊना और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठारकलां के वंश वो साथियों तथा मार्च पास्ट प्रस्तुत करने वाले पुलिस पुरुष व महिला वर्ग, होमगार्ड्स एनसीसी, एनएसएस और भारत स्काउटस एंड गाइडस कैडेट्स को भी पुरस्कृत किया गया।
इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष ने एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर वीर बलिदानियों कर श्रद्धांजलि दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, बंगाणा के विधायक विवेक शर्मा, राज्य एससी कमीशन के अध्यक्ष कुलदीप धीमान, ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, एससी कमीशन के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत राणा, उपायुक्त ऊना जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव, सहायक आयुक्त ऊना वरिंद्र शर्मा, एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान सहित अन्य गणमान्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भारी भूकंप के आधार पर होंगे राहत एवं बचाव कार्य : आपदा प्रबंधन को लेकर 6 जून को होगी मेगा मॉक एक्सरसाइज : अमित मैहरा

एएम नाथ। चम्बा  :  मेगा मॉक एक्सरसाइज के आयोजन को लेकर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने आज राष्ट्रीय व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ ओरियंटेशन एवं कोऑर्डिनेशन के लिए वर्चुअल रूप से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडलायुक्त ने मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को दिखाई हरी झंडी : जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र तक पहुंचकर मतदाताओं को करेगी जागरूक

जोगिन्दर नगर, 03 अप्रैल- मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों ने आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर जोगिन्दर नगर से मतदान के प्रति मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर सहकारी क्षेत्र के लिए प्रदेश को उदारतापूर्ण धनराशि प्रदान करने का किया आग्रह

रोहित जसवाल। ऊना / नई दिल्ली :  उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो चैम्पियनशिप 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक

ऊना 10 नवंबर: राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो चैम्पियनशिप 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक ऊना में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि...
Translate »
error: Content is protected !!