श्री मुक्तसर साहिब : मलोट रोड पर रविवार की रात सवा दस बजे एक पराली की गांठों से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिस कारण कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि उसके साथ सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान मनदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है। उधर,हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चाल मौके से फरार है।
जानकारी के अनुसार मनदीप सिंह अपने दो साथियों संदीप पुत्र तिल राय,काला सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी अबोहर के साथ होंडा सिटी कार डीएल3सीबीआई5160 पर सवार होकर रात करीब 10.20 बजे मुक्तसर मलोट हाईवे की ओर जा रहे थे।
जब वह यादगारी गेट से थोड़ा आगे पहुंचे तो रात के अंधेरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण सामने से आ रही पराली की गांठों से लोड ट्रैक्टर ट्राली से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार तरीके से लगी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए।
हादसे में कार चालक मनदीप की मौत हो गई जबकि उसके दोनों साथी संदीप और काला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस चौकी रुपाणा से कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे।
वहीं रुपाणा जन सेवा सहारा क्लब के पदाधिकारी डा. गुरमीत सिंह व राजा शर्मा ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
