गढ़शंकर, 20 अगस्त: गढ़शंकर के ग़दरी बीबी गुलाब कौर हॉल में चल रहा अखिल भारतीय जनवादी स्त्री सभा का 13वां दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन आज धूमधाम से संपन्न हो गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
इस अधिवेशन के पहले दिन सबसे पहले ध्वजारोहण कुल हिंद जनवादी स्त्री सभा की राज्य अध्यक्ष आशा राणा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मंडल में बीबी आशा राणा, सुभाष मट्टू, डॉ. कंवलजीत कौर, सर्वजीत कौर और कृष्णा कुमारी उपस्थित थीं। स्वागत भाषण में बीबी सुभाष मट्टू ने डेलीगेट का स्वागत किया। इसके बाद उद्घाटन भाषण में अखिल भारतीय जनवादी स्त्री सभा की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धावले ने महिलाओं की समस्याओं और अखिल भारतीय जनवादी स्त्री सभा द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए किए जा रहे संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पंजाब किसान सभा के उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सेखों ने महिलाओं पर हमलों को रोकने और इस सम्मेलन में और कार्यों में सच्चाई के संघर्षों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक मजबूत जनवादी स्त्री सभा बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन पंजाब के महासचिव गुरमेश सिंह, डीवाईएफआई पंजाब के कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता ने भी भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर जनवादी स्त्री सभा पंजाब की महासचिव बीबी हरप्रीत कौर झबाल ने पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों और संघर्षों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अधिवेशन के दूसरे दिन अध्यक्ष बीबी आशा राणा, सुभाष मट्टू, डॉ. कंवलजीत कौर, सर्वजीत कौर और कृष्णा कुमारी की उपस्थिति में अखिल भारतीय जनवादी स्त्री सभा की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धावले ने महिलाओं के साथ अपने विचार साझा किए और कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी तभी महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकार मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों और हमलों को रोकने के लिए जनवादी स्त्री सभा को और मजबूत करने की आवश्यकता है। जिसके मद्देनजर इस सम्मेलन में संघर्षों की रूपरेखा तैयार करने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर, मरियम धवले की उपस्थिति में, जनवादी स्त्री सभा पंजाब की नई कमेटी का चुनाव अगले तीन साल के लिए किया गया। जिसमें सर्बसम्मति से बीबी सुभाष मट्टू को जनवादी स्त्री सभा पंजाब का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा, डॉ. कंवलजीत कौर को महासचिव और सर्वजीत कौर को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा, पंजाब की 31 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर, अध्यक्ष मंडल ने मरियम धावले सहित प्रमुख हस्तियों को सम्मानित भी किया।