एसडीएम गढ़शंकर संजीव कुमार ने चोअ के पानी से प्रभावित गांवों का दौरा किया- गांव रामपुर सैनियां व कहारपुर में हालात का जायजा, प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा

by

गढ़शंकर/होशियारपुर, 20 अगस्त: एस.डी.एम. गढ़शंकर संजीव कुमार ने आज गांव रामपुर सैनियां व कहारपुर का दौरा किया और गांवों में आए चोअ के पानी से हुई स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। उनके साथ ड्रेनेज विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गांवों में हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार कर तुरंत जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों व किसानों का विवरण एकत्र किया जाएगा, ताकि राहत और मुआवजा प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने गांववासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जिला प्रशासन हालात पर पूरी तरह नजर रखे हुए है और राहत कार्यों के लिए टीमों को पहले ही अलर्ट पर रखा गया है।

एसडीएम संजीव कुमार ने स्थानीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि गांवों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ड्रेनेज व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए और आवश्यकता अनुसार मशीनरी व मानव संसाधन लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए सभी संबंधित विभाग पूरी चौकसी बरतें और लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

गांववासियों से बातचीत करते हुए एसडीएम ने उनकी समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों, स्वच्छ पेयजल और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अगले दो दिन पंजाब में बारिश हो सकती : पंजाब के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, 40 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

चंडीगढ़ : पंजाब में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले 24 घंटे में तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट आई है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के...
article-image
पंजाब

यादगार रहा पंजाब जल संसाधन कर्मचारी यूनियन सब डिवीजन गढ़शंकर के कर्मचारी सतनाम दास का विदाई समारोह

गढ़शंकर । पंजाब वाटर रिसोर्सेज एम्पलाइज यूनियन सब डिवीजन के मेहनती, हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहे सतनाम दास करीब 39 साल की सेवा के बाद 28 फरवरी को जल संसाधन विभाग की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पत्रकार रामपाल भारद्वाज की माता का देहांत : अंतिम संस्कार में समाजिक, राजनीतिक व धर्मिक संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि हुए शामिल

गढ़शंकर : पत्रकार और समाज सेवी रामपाल भारद्वाज की माता मदन कांता का कल देर रात देहांत हो गया। वह कुछ दिनों से डीएमसी लुधियाना में इलाज के लिए उपचाराधीन थी। कल शाम को...
article-image
पंजाब , समाचार

सुनील जाखड़ खो चुके हैं अपना मानसिक संतुलन : एडवोकेट पंकज कृपाल

गढ़शंकर।  एडवोकेट पंकज कृपाल ने बातचीत करते हुए दलितों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीनियर नेता सुनील जाखड़ के प्रति रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि किसी साजिश के तहत सीनियर नेता...
Translate »
error: Content is protected !!