होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : गांव गोंदपुर में इंडियन ऑयल के नए पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित किया गया। यह पेट्रोल पंप दीप गगन सिंह गिल (प्रोप्राइटर गिल पेट्रोल पंप, दसूहा) द्वारा शुरू किया गया है।
इस मौके पर श्रीमती कमलजीत कौर, श्रीमती परमजीत कौर सहोता (एमसी) और चौधरी राजविंदर सिंह सहोता (चेयरमैन मार्केट कमेटी) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में प्रिंसिपल अरविंदर कौर, चमनप्रीत कौर थिआड़ा, श्रीमती दीप रमन कौर, डॉ. मुस्कानदीप कौर, गु
र्नूर कौर, हरमिंदर सिंह अटवाल, हरमंजीत सिंह (सन्नी थिआड़ा), चौधरी उपिंदरजीत सिंह सहोता, एडवोकेट राजबीर सिंह थिआड़ा, हरप्रीत सिंह, समाजसेवी व पत्रकार संजीव कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर पिंड गोदपुर और आस-पास के क्षेत्रों में खुशी की लहर देखने को मिली क्योंकि इस नए पेट्रोल पंप से इलाके के निवासियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। इस पंप के साथ इलाके के लोगों को बेहतर और क्वालिटी का तेल उपलब्ध होगा।