स्काई शॉट व स्काई लालटेन से जगमगाया आसमान

by

जिला चुनाव अधिकारी ने सैंकड़ों युवाओं के साथ मिलकर स्काई लालटेन छोड़ वोटर जागरुकता का दिया संदेश  
 – जिले के समूह वोटरों को 20 फरवरी को मतदान करने के लिए किया प्रेरित
होशियारपुर, 18 फरवरी:
विधान सभा चुनाव-2022 में जिले के वोटरों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व में जिले में लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत विशेष पहल करते हुए आज दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में सांय जिला चुनाव अधिकारी के साथ-साथ जिले के युवाओं की ओर से वोटर जागरुकता का संदेश देने के लिए स्काई शॉट व स्काई लालटेन आसमान में छोड़े गए।  
जिला चुनाव अधिकारी ने स्काई लालटेन छोड़ते हुए सभी वोटरों को 20 फरवरी को मतदान वाले दिन अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार व जिम्मेदारी है, जिसका हर वोटर को सही इस्तेमान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विशेष प्रयास का उद्देश्य लोगों मे अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अधिक से अधिक जागरुकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से भी वोटरों को वोट डालने का संदेश देने के लिए जिले में अलग-अलग गतिविधियां करवाई जा रही है। इस विशेष गतिविधि से वोटरों को लोकतंत्र की मजबूती में योगदान डालने का संदेश दिया जा रहा है।
  जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस तरह के जागरुकता प्रोजैक्ट विशेष तौर पर युवा वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शुरु किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में महिला, बुजुर्ग, पी.डब्लयू.डी व युवा वोटर्स का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि स्वीप के अंतर्गत करवाई जाने वाली इन गतिविधियों से वोटरों का उत्साह बढ़ता है और उन्हें लोकतंत्र की मजबूती के लिए  अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है। आज करवाए गए जागरुकता अभियान में सैंकड़ों युवा वोटरों ने हिस्सा लेकर जिला वासियों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला विकास फैलो आदित्य मदान, सहायक लोक संपर्क  अधिकारी लोकेश कुमार, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, लेक्चरार संदीप सूद, चंद्र प्रकाश सिंह भी मौजूद थे।

You may also like

पंजाब

47 वर्षीय महिला की सांप के डंसने से मौत

गढ़शंकर: गांव मैहिंदवानी में 47 वर्षीय महिला की सांप डंसने से मौत हो गई। शाम लाल ने बताया कि उनकी पत्नी राम दुलारी खेतों में घास काटने गई थी तो वहां पर उसे सांप...
पंजाब

भाषण मुकाबले में मिडल तथा सेकेंडरी वर्ग में फतेहपुर खुर्द स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

गढ़शंकर : शिक्षा विभाग की हिदायतों पर मात्रृभाषा पर ब्लॉक स्तरीय भाषण मुकाबले ब्लॉक गढ़शंकर-1 के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पद्दी सुरा सिंह में प्रिंसिपल श्री कृपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए।...
पंजाब

An session on Drug abuse &

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec 3 : Vardhman Yarns & Threads Ltd, Hoshiarpur in Collaboration with Punjab Police, Dist-Hoshiarpur has organized an session on “ Drug abuse & Crime Prevention and Awareness” in the factory premises of Vardhman...
पंजाब

बसपा वर्करों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

गढ़शंकर – गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को उस समय समर्थन मिला जब सैला खुर्द इलाके के गांव मजारा डिंगरिया में पार्टी नेता नीलम रोड़ी की प्रधानगी व बीसी सेल के नेता...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!