98,182 करोड़ से ज्यादा हो गया कर्ज?… भाजपा विधायक के डॉ. जनक राज के सवाल का सीएम सुक्खू ने दिया ये जवाब

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई 2025 तक प्रदेश पर कुल 98,182 करोड़ रुपये का कर्ज है. वित्त वर्ष 2025-26 में मूलधन चुकाने के लिए 4243.57 करोड़ रुपये और ब्याज अदायगी के लिए 6738.85 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

भरमौर के बीजेपी विधायक डॉ. जनक राज के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि जुलाई 2025 में लिया ऋण भी सरकार की ओर से बजट के माध्यम से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए खर्च किया जा रहा है.)।

सरकार को खर्च के लिए केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदन में लिखित सवाल के जवाब में आई है. सरकार की ओर से लंबी अवधि यानी 22 वर्ष के लिए ऋण एक रणनीति के तहत लिया गया है, जिससे इसकी चुकौती का भार एक लंबे अंतराल तक न पड़े.

उन्होंने इसकी वजह राज्य के अपने संसाधन सीमित होने को बताया है. सरकार को बजट के माध्यम से किए जाने वाले खर्च के लिए केंद्र सरकार पर निर्भर रहना पड़ता है.

इसके साथ ही 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश की केंद्र पर निर्भरता ओर अधिक बढ़ी है, क्योंकि जीएसटी में प्रदेश की ओर से लगाए जाने वाले बहुत सारे कर टैक्स मिलाए गए हैं. राज्य को जीएसटी लागू होने में वित्तीय हानि हुई है, जिसकी भरपाई केंद्र की ओर से प्रथम पांच वर्षों तक की गई, लेकिन 1 जुलाई 2022 से यह बंद हो गई।

28000 करोड़ कर्ज …ढाई साल  : 15वें वित्तायोग की ओर से अनुशंसित राजस्व घाटा अनुदान की राशि प्रथम वर्ष 2020-21 में 11431 करोड़ रुपये थी. आगामी वित्त वर्षों में तीव्र गति से कम होकर अंतिम वर्ष से यह बंद हो गई है।

वित्त वर्ष 20225-26 में मूलधन चुकाने के लिए 4243 करोड़ व ब्याज चुकाने के लिए 6738 करोड़ रुपए से अधिक की रकम का प्रावधान किया गया है. जवाब में राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है, कि राज्य के खुद के संसाधन सीमित हैं. इसलिए राज्य को केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता है।

इसके अतिरिक्त 15वें वित्तायोग की ओर से अनुशंसित राजस्व घाटा अनुदान की धनराशि प्रथम वर्ष 2020-21 में 11431 करोड़ रुपये थी. आगामी वित्त वर्षों में तीव्र गति से कम होकर अंतिम वर्ष 2025-26 के लिए 3257 करोड़ रुपये ही रह गई।

 कर्ज़ के अलावा कर्मियो को वेतन देंने का कोई और विकल्प नहीं :  प्रदेश का ऋण भार आगामी कुछ महीनों में एक लाख करोड़ से अधिक हो जाना अनुमानित है. सरकार ने ऋण पर निर्भरता कम करने के लिए अपने संसाधनों से आय को बढ़ाने के लिए बहुत सारे उचित कदम उठाए हैं।

इसके अलावा वर्तमान सुक्खू सरकार करीब 28000 करोड़ कर्ज अपने ढाई साल के कार्यकाल में ले चुकी है. इसमें आगे भी कर्मियों के वेतन के लिए कर्ज़ पर निर्भर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सरकार को कर्ज़ का ब्याज चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. वर्ष 1993 में हिमाचल पर कोई भी कर्ज नहीं था. उसके पश्चात लोन लेने की प्रथा शुरू हुई और वर्ष 2022 में जब हमारी भाजपा सरकार सत्ता में नहीं रही तो प्रदेश पर 70 हजार करोड़ का कर्ज था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पिता का आरोप- बेटे क़ी मौत ढांक से गिर कर नहीं बल्कि हत्या की गईं : परिजनों ने भाजपा नेता की अगुवाई में डीसी कार्यालय के बार दिया धरना

पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के उपर भी खड़े किया सवालिया निशान – एएम नाथ। चंबा :   छौ गांव में 12 दिसंबर को ढांक में मृत मिले युवक की दुर्घटना के तहत नहीं बल्कि हत्या...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जयराम न रुकवाएं, तो प्रदेश को भूभू जोत टनल मिलना तय- सब्सिडी का युक्तिकरण किया, आम आदमी पर नहीं डाला बोझः मुख्यमंत्री सुक्खू

शानन परियोजना वापस पाने को मजबूती के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही सरकारः मुख्यमंत्री  सुक्खू एएम नाथ।जोगिन्द्रनगर :  मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला मंडी के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 76.31 करोड़ रुपये...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अंतिम संस्कार के लिए लेटी ‘मृत’ महिला- चिता से उठकर बैठ गई : बरहामपुर में हुई आश्चर्यजनक घटना……

भुवनेश्वर:  महिला अंतिम संस्कार होने से महज कुछ सेकेंड पहले चिता से उठकर बैठ गई। जी हां, ओडिशा के बरहामपुर में जिस महिला को मृत मानकर उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए चिताभूमि गये...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने लिया टूरिज्म प्रोजेक्टस की प्रगति का ब्यौरा : बोले… भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाएं अधिकारी

धर्मशाला, 17 जुलाई। पर्यटन राजधानी कांगड़ा में प्रस्तावित टूरिज़्म प्रोजेक्टस को लेकर भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। जिले में पर्यटन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर आज सोमवार को...
Translate »
error: Content is protected !!