पंजाब में 29 लोगों की गई जान : बाढ़ में से बेघर 200 परिवारों को पंजाबी एक्टर और सिंगर अम्मी विर्क ने लिया गोद

by

चंडीगढ़ : पंजाब भारी बाढ़ का सामना कर रहा है. राज्य के अंदर बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. अब तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक कम से कम 29 लोगों की जान गई है और 15,600 से ज्यादा लोगों को डूबे हुए गांवों से निकाला गया है।

इस आपदा ने 1,044 गांवों में 2.56 लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है, खासकर गुरदासपुर, अमृतसर, फाजिल्का और पठानकोट में. बाढ़ ने घर, फसलें और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है, जिससे स्वच्छ पानी, भोजन और चिकित्सा सहायता की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

: जब बॉक्स ऑफिस पर धर्मेंद्र ने दी थी एक साल में 9 हिट फिल्में, इसी वजह से शोले में मिली थी सबसे ज्यादा फीस

वहीं बाढ़ के प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए फिल्मी सितारे आगे आ रहे हैं. कई कलाकारों ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने का ऐलान किया है. पंजाबी एक्टर और सिंगर अम्मी विर्क ने हाल ही में पंजाब में आई भयानक बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने और उनकी टीम ने 200 परिवारों को गोद लेने की घोषणा की है, ताकि बाढ़ में सब कुछ खो चुके लोगों को नया आशियाना और लंबे समय तक सहारा मिल सके।

अम्मी ने इंस्टाग्राम पर इस पहल को शेयर करते हुए पंजाब में बाढ़ की तबाही पर गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा, “हमारा दिल उस तबाही को देखकर दुखी है, जो बाढ़ ने पंजाब में मचाई है. अपने लोगों को बिना छत के देखना बहुत तकलीफदेह है. हमारी छोटी सी कोशिश है कि हम 200 घरों को गोद लेकर उन लोगों को सहारा दें, जिन्होंने सब कुछ खो दिया. यह सिर्फ आश्रय देने की बात नहीं, बल्कि उन्हें उम्मीद, सम्मान और नई शुरुआत की ताकत देना है।

यह पहल तत्काल राहत से आगे बढ़कर पीड़ितों को सुरक्षा और सम्मान की भावना देगी, ताकि वे अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर सकें. इसके अलावा, अम्मी की आने वाली फिल्म ‘निक्का जैलदार 4’ की रिलीज को 2 अक्टूबर तक टाल दिया गया है, ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित रहे. अम्मी ने सभी से इस संकट में एकजुट होने की अपील की और कहा, “हम सभी को किसी भी तरह से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

इकनोमिकस मसलों के लिए बनाई कमेटी का सांसद तिवारी को सदस्य किया मनोनीत : कांग्रेस कमेटी के 13, 14 व 15 मई को राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के लिए

गढ़शंकार । आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का 13, 14 व 15 मई को राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिए इकनोमिक्स  मसलों पर बनाई कमेटी का...
article-image
पंजाब

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की कैबिनेट मंत्री जिंपा ने होशियारपुर वासियों को दी शुभकामनाएं : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गई शोभा यात्रा में हिस्सा लेकर व लंगर सेवा कर आशीर्वाद किया प्राप्त

होशियारपुर, 05 सितंबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा में हिस्सा लेते हुए भगवान श्री...
article-image
पंजाब

कम मतदान वाले बूथ के वोटरों को वोट डालने के लिए जागृत किया

गढ़शंकर: जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर के दिशा निर्देशों अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी शैलेंद्र ठाकुर के योग्य नेतृत्व में कम गिनती मतदान वाले गढ़शंकर के बूथ के वोटरों...
article-image
पंजाब

25 लाख 50 हजार की धोखाखड़ी : शादी कर विदेश ले जाने और बाद में लडक़ी के छोटे भाई को भी विदेश ले जाने के नाम पर साढ़े 25 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांचके खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर। गढ़शंकर के गांव चोहड़ा की लडक़ी से शादी कर विदेश ले जाने के लिए दोनों परिवारों का आधा खर्च करने और बाद में लडक़ी के छोटे भाई को विदेश ले जाने के नाम...
Translate »
error: Content is protected !!