4 अपर प्राइमरी और 16 प्राइमरी सरकारी स्कूल अस्थायी तौर पर रहेंगे बंद
होशियारपुर, 9 सितंबरः डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के चलते जिले के 20 सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें 4 अपर प्राइमरी और 16 प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाकी सभी सरकारी स्कूल 10 सितंबर से खुलेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और प्रभावित स्कूलों को तभी खोला जाएगा जब इमारतें, सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह सुरक्षित पाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा से प्राप्त जानकारी साझा करते हुए बताया कि बंद रहने वाले अपर प्राइमरी स्कूलों में सरकारी हाई स्कूल फुगलाना, सरकारी मिडिल स्कूल हकूमतपुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंदपुर व सरकारी मिडिल स्कूल हलेड़ जर्नादन शामिल है।
इसी तरह बंद रहने वाले प्राइमरी स्कूलों में हलेड़ जर्नादन, जाहिदपुर जट्टां, साहिब दा पिंड, लुधियाणी, रूपोवाल, बैंस अवाण, मोना खुर्द, देनोवाल कलां, जांगलीयाणा, सुतैहरी रोड, कालूवाल, बीरमपुर, जेजो दोआबा, हरजीयाणा बस्ती, हरजीयाणा व घुमियाल शामिल हैं।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्रभावित स्कूलों में न भेजें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित स्कूलों की सफाई और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कम से कम प्रभाव पड़े।
