जिला मजिस्ट्रेट ने जिले में लगाई विभिन्न पाबंदियाँ

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर आशीका जैन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए जिले में विभिन्न पाबंदियों के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार, जिले में बिना लाइसेंस प्रेगाबालिन कैप्सूल रखना, मंजूरशुदा मात्रा से अधिक रखना/बेचना तथा डॉक्टर की पर्ची के बिना इसकी बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी। इन आदेशों की अवहेलना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक अन्य आदेश के तहत, जिले की सीमा में कोई भी व्यक्ति जनसभाओं, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों, मैरिज पैलेसों या अन्य आयोजनों में हथियार लेकर नहीं जा सकेगा। हथियारों का सार्वजनिक या सोशल मीडिया पर प्रदर्शन पूर्णत: वर्जित रहेगा। साथ ही हथियार या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों को बजाने पर भी पूरी तरह रोक होगी। मैरिज पैलेस मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां किसी भी समारोह में हथियारों का प्रयोग न हो।

इसी तरह, जिले के सभी गांवों के सरपंचों को निर्देश दिए गए हैं कि रात में गांवों में चौकसी (ठीकरी पहरा) लगाई जाए ताकि असामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम न दे सकें।

इसके अलावा जिले में अवैध हुक्का बार चलाने पर भी रोक रहेगी। ऐसे हुक्का बारों में तंबाकू, सिगरेट और अन्य हानिकारक रसायनों का उपयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं और समाज पर भी बुरा असर डालते हैं।

जिले में बिना अनुमति सीमन का भंडारण, परिवहन, उपयोग या बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह पाबंदी पशुपालन विभाग की सभी संस्थाओं, पशु अस्पतालों/डिस्पेंसरी, पॉलीक्लिनिक, पशुपालन विभाग पंजाब, मिल्कफेड और कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस, गडवासू लुधियाना के आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन केंद्र, तथा प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन, पंजाब के उन सदस्यों पर लागू नहीं होगी जिन्होंने केवल अपने पशुओं के लिए बौवाइन सीमन आयात किया है।

ये सभी आदेश 7 नवंबर 2025 तक लागू रहेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब – स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए छुटि्टयों का ऐलान कर दिया है। इस बार 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक हॉलिडे रहेंगी। इसके बाद, 1 जनवरी 2025...
article-image
पंजाब

माहिलपुर नगर कौंसिल के आम चुनाव व होशियारपुर, हरियाना व टांडा नगर के उप चुनाव के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

माहिलपुर/ होशियारपुर, 27 अक्टूबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास)-कम अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर बलराज सिंह ने बताया कि आगामी नगर पंचायत माहिलपुर के आम चुनावों, नगर निगम होशियारपुर के वार्ड नंबर 6,7, व 27,...
article-image
पंजाब

जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर की रछपाल कौर को अध्यक्ष व निरंजन कौर महासचिव सर्बसमिति से बनी

जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर की 17 मैंबरी कमेटी चयनित गढ़शंकर : जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर का डेलीगेट इजलास आयोजित किया गया। जिसकी अगुवाई कमलजीत कौर, रछपाल कौर व जसविन्द्र बोड़ा ने की।...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

वोट दें कमल का फूल और प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा देखकर, राम कुमार को जिताएं : अनुराग ठाकुर

हरोली : हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पुबोवाल, बाथड़ी, हरोली बी भदसाली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की मदद...
Translate »
error: Content is protected !!