विधायक नीरज नैय्यर ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण….राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी : विधायक नीरज नैय्यर

by

एएम नाथ। चम्बा : विधायक नीरज नैय्यर ने आज शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगला, टापूंन, कुपाहडा, खज्जियार, रठियार, बकतपुर, बसौधन और कोलका में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं तथा हर संभव सहायता व सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें हैं।
विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण, सड़क, पेयजल, विद्युत व संचार सेवाओं की बहाली तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु बनाए रखने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन को लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता से पूरा करने और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की हर समस्या को गंभीरता से ले रही है और चंबा विधानसभा क्षेत्र में भी राहत व पुनर्वास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।


गौरतलब है कि विधायक नीरज नैय्यर लगातार विधानसभा क्षेत्र चम्बा के तहत सभी आपदा प्रभावित पंचायतों में स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायेजा ले रहे हैं।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक योजनाएं भी तैयार की जा रही हैं, ताकि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए स्थायी समाधान मिल सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

*मंझग्रां पंचायत में बच्चों के लिए बनेगा नया पार्क : केवल सिंह पठानिया*

*7 लाख से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण, सत्यमेव युवक मंडल भवन का शिलान्यास* एएम नाथ।  शाहपुर, 17 नवम्बर। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को ग्राम पंचायत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हम पर अंगुली उठाएगा तो आंख में घुसेड़ देंगे, BJP के पूर्व मंत्री आरके सिंह के बिगड़े बोल- सा… को नंगा कर देंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व आईएएस राज कुमार सिंह ने का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व नौकरशाह ने गाली गलौज के साथ अपने विरोधियों को नंगा कर देने की चेतावनी दी है। आर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना जिले में जीपीएस प्रणाली के होगी पशुधन की गणना, पहली सितम्बर से आरंभ होगा कार्य

रोहित भदसाली। ऊना, 30 अगस्त. उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिले में पहली सितम्बर से जीपीएस प्रणाली के माध्यम से पशुधन गणना का कार्य आरंभ किया जाएगा। इस गणना का मुख्य उद्देश्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नशा मुक्त ऊना बनाने के लिए सभी अधिकारी दें महत्वपूर्ण सहयोग : उपायुक्त राघव शर्मा

ऊना, 19 मई – नशे पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन रेड क्राॅस और गुंजन संस्था के सहयोग से ऊना जिला को नशा...
Translate »
error: Content is protected !!