आईजीआई एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ : पंजाब के एजेंट गिरफ्तार

by

नई दिल्ली, 19 सितंबर । आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक बड़े फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में एक महिला यात्री को फर्जी वीजा के साथ पकड़ा गया। जिसके बाद पूछताछ में सामने आई सूचना पर पुलिस ने पंजाब के कपूरथला से एक एजेंट को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान सरवान सिंह उर्फ कोहली (52) और अमरजीत कौर (22) के रूप में हुई है। दोनों कपूरथला पंजाब के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

आईजीआई के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने शुक्रवार को बताया कि कपूरथला निवासी अमरजीत कौर लंदन जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी। जांच के दौरान उसके पासपोर्ट पर लगा यूके वीजा फर्जी पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका भाई लंदन में रहता है और बेहतर रोजगार के लालच में वह भी वहां जाना चाहती थी। इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) की परीक्षा में असफल होने के बाद वह फर्जी वीजा एजेंटों के संपर्क में आई थी।

22 लाख रुपये का सौदा, 5 लाख एडवांस

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब 4-5 महीने पहले उसकी मुलाकात सरवान सिंह उर्फ कोहली से हुई थी। उसने जालंधर में एक ऑफिस में ले जाकर 22 लाख रुपये में यूके वीजा और यात्रा की व्यवस्था कराने का वादा किया। पांच लाख रुपये एडवांस लिए गए थे। करीब एक हफ्ता पहले फर्जी वीजा उसके पासपोर्ट पर लगवाया गया।

शुरुआती इनपुट के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार त्यागीकी देखरेख में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सरवान सिंह को कपूरथला से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजने का धंधा स्वीकार किया। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

सितंबर में 23 गिरफ्तारी

पुलिसउपायुक्त ने बताया कि सिर्फ सितंबर माह में ही 23 व्यक्तियों को फर्जी वीजा, पासपोर्ट एक्ट, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में पकड़ा गया है। वहीं, 25 से अधिक लोगों के खिलाफ दलाली और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में कार्रवाई की गई है। पुलिसउपायुक्त का कहना है कि इस तरह के रैकेट के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और यात्रियों से अपील है कि विदेश यात्रा के लिए केवल वैध माध्यमों का ही सहारा लें।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने थाना तलवाड़ा और इन्टर स्टेट नाके संसारपुर टेरेस ,रामगढ सीकरी व शाह नहर बैराज का किया निरिक्षण

तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : होशियारपुर जिले मे नव नियुक्त एसएसपी आईपीएस सुरेंद्र लांबा आईपीएस सुरेंद्र लांबा ने शुक्रवार को देर रात के समय कंडी क्षेत्र के तलवाड़ा थाना का निरिक्षण करने के तुरंत पश्चात तलवाड़ा...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित सभा मेजर सिंह मौजी यादगारी पुरसकार से लेखक बलदेव सिंह बद्धन को करेगी सम्मानित

गढ़शंकर: दोआबा साहित सभा की मीटिंग सभा के अध्यक्ष प्रो. संधू वरियाणवी की अध्यक्षता स्थानीय मेजर सिंह मौजी यादगारी लाईब्रेरी में हुई। जिसमें कोविड के चलते मार्च में किया जाने वाले साहित्क समागम आठ...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

50 लाख फिरौती मांगी : हनीट्रैप गैंग ने मोहाली के स्टूडेंट को किडनैप कर : फेक प्रोफाइल से फ्रैंडशिप कर बुलाया था मिलने

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने हरियाणा के ‘हनीट्रैप गैंग’ को गिरफ्तार किया है। गैंग में 2 युवक और एक लड़की शामिल है। तीनों ने मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को किडनैप कर 50...
article-image
पंजाब

बंदना जोशी : जीता नैशनल स्तर पर बैस्ट अध्यापक अवार्ड

गढ़शंकर। बीत इलाके के गांव भवानीपुर की बंदना जोशी को फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बैस्ट अध्यापक से सम्मानित किया गया। बंदना जोशी ने अपनी आरंभिक शिक्षा एनएसएस पब्लिक...
Translate »
error: Content is protected !!