विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आपदा प्रभावित परिवारों से मिले और भराड़ी, बनुई, बईलाहड और बलेरा में आपदा प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना

by

सांझी नाला–लाहडू–चुवाड़ी-ददरियाडा- पातका तथा लाहडू–तुनूहट्टी संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य पर 300 करोड़ होंगे व्यय : पठानिया

एएम नाथ। चम्बा :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज विधानसभा क्षेत्र भटियात के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र भराड़ी, बनुई, बाईलाहड और बलेरा में लोगों से मिले और प्रभावित परिवारों का कुशल क्षेम जाना तथा प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख संपर्क मार्ग सांझी नाला–लाहडू–चुवाड़ी- ददरियाडा- पातका तथा लाहडू–तुनूहट्टी संपर्क मार्ग के उन्नयन तथा सुदृढ़ीकरण कार्यों को आपदा न्यूनीकरण कार्यों के अंतर्गत शामिल किया जाएगा तथा इसे वर्ल्ड बैंक के माध्यम से वित्त पोषित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय आकलन के अनुसार इस संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य तथा विभिन्न नालों पर पुलों आदि के निर्माण पर लगभग 300 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के प्रवास के दौरान राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 1500 करोड़ रुपये रुपए देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द इस राशि को उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।


विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में और अधिक गति लाने तथा क्षतिग्रस्त आधारभूत ढांचे की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार विशेष आपदा राहत के अंतर्गत प्रभावित परिवारों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त घर के लिए 7 लाख रुपये, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घर के लिए 1.25 लाख रुपये, घरेलू सामान के लिए 70 हजार रुपये और भूमि के नुकसान के लिए 50 हजार रुपये उपलब्ध करवा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान स्वामी श्री हरी गिरी संन्यास आश्रम ककीरा में पूजा अर्चना की और लोगों की सुख समृद्धि की भी कामना की। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान किया।
इस दौरान एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम चुवाड़ी पारस अग्रवाल, तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान, तहसीलदार चुवाड़ी सुमन धीमान, अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी, राकेश ठाकुर और पंकज राठौर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अगर उन्हें कुछ हुआ तो भुगतना पड़ेगा अंजाम – डल्लेवाल 23 दिनों से आमरण अनशन पर : सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन पर पंजाब सरकार को क्यों चेताया

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब सरकार को साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो इसके लिए राज्य की पूरी मशीनरी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दोनों टांगें टूटी – पत्नी से विवाद के बाद मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा शख्स

एएम नाथ। हमीरपुर  :  राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पत्नी से विवाद के बाद एक 33 वर्षीय शख्स ने तीसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजकुमार निवासी चढियार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वाइल्ड फ्लावर होटल पर होगा हिमाचल सरकार का अधिकार :हाईकोर्ट ने ओबेरॉय ग्रुप की रिव्यू पिटीशन की खारिज, 2 महीने में देना होगा कब्जा

एएम नाथ। शिमला: शिमला स्थित फाइव स्टार होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल राज्य सरकार को लंबी अदालती लड़ाई के बाद मिलने जा रहा है। ओबेरॉय ग्रुप के पास छराबड़ा में बने इस होटल का कब्जा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ढोल-नगाड़ों से किया विधायक कमलेश ठाकुर का स्वागत, मसरूर पहुंचने पर गदगद हुए क्षेत्रवासी : मसरूर मंदिर क्षेत्र को रोजगार की दृष्टि से किया जाएगा विकसित: कमलेश ठाकुर

राकेश शर्मा  : देहरा/तलवाड़ा  युवाओं के लिए घर के नजदीक रोजगार के संसाधान उपलब्ध हों, इसके लिए मसरूर मंदिर क्षेत्र को आने वाले समय में विकसित किया जाएगा। मसरूर मंदिर क्षेत्र में पर्यटन के साथ-साथ...
Translate »
error: Content is protected !!